LESSON 52
PHRASES
A - Noun and Adjective Phrases
1. उसको बोरिया-बिस्तर समेत होटल से बहार He was turned out of the hotel bag and baggage
निकाल दिया गया।
2. उसको पैतृक सम्पति का सबसे अधिक भाग He got lion's share of his father's property
मिला।
3. डॉक्टर टैगोर बड़े योग्य और विद्वान् मनुष्य थे। Dr. Tagore was a man of parts
4. छात्रवृति प्राप्त करना बड़ा कठिन कार्य है। It is a uphill task to win a scholarship
5. मैं अपने पहले भाषण में सफल न हो सका। My maiden speech was a failure
6. यह कोई भी मनुष्य सहन नहीं कर सकता। It is more than flesh and blood can endure
7. चोर को देखकर लड़के ने शोर-गुल मचा दिया। On seeing the thief, the boy raised a hue and cry
8. स्वतंत्रता दिवस हमारे इतिहास का मुख्य दिवस है। Independence day is a red-letter day in our history
9. कई काम लालफीता शाही के कारण बिगड़ जाते Many a business gets spoiled on account of red
है। tape
10. यह सबको पता है कि वह शराब पीता है। It is an open secret that he drinks
11. वह बड़ा योग्य व्यक्ति है और उसने जीवन के He is a man of parts and has seen the ups and
ऊँच-नीच देखे है। downs of life
12. उसने देश के लिए अत्युत्तम कार्य किया है। He has done yeoman's service to his country
13. तुम्हें अपनी पढाई तन-मन से करनी चाहिए। You should study heart and soul
14. वह अपनी पार्टी का प्राण है। He is the life and soul of his party
15. वे तो छोटे-छोटे लाभो के लिये लड़ मर रहे है। They are quarreling over loaves and fishes
B - Adverbial Phrases
16. वह धनि, ईमानदार, नम्र और सबसे बढ़कर He is rich, honest, polite and above all benevolent
दानी है।
17. अपराधी अभी तक पकड़ा नहीं गया। The culprit is still at large
18. क्या तुम लगातार दो घण्टे दौड़ सकते हो? Can you run for two hours at a stretch?
19. अवसर पाकर मैं तुम्हें कुछ मनोरंजक तथ्य By the by I shall tell you some intresting facts
बताऊँगा।
20.वह हमारे घर कभी-कभी आता है। He comes to our house now and then
21. तुम भी ईद के चाँद हो गए हो। Your visits are few and far between
22. मुझे इस बात का बिल्कुल ज्ञान न था। I was quite in the dark about this matter
23. मैंने तुम्हें सदा के लिए कह दिया है कि अब I have told you once and for all that I can no
मैं तुम्हारी और सहायता नहीं कर सकता। longer help you
24. वह पक्का वक्ता है। He is out and out an orator
25. वह पूरा-पूरा देशभक्त है। He is a patriot to the backbone
26. वह इस दफ्त्तर में तो सब कुछ ही है। He is all in all in this office
27. सदा बुरे व्यक्तियों को दूर ही रखो। Keep the wicked at an arm's length
28. हमारा स्कूल दिनों-दिन उन्नति कर रहा Our school is progressing by leaps and bounds
है।
29. अन्त में अपने मित्र ही काम आते है। It is the fiends who helps us in the long run
30. हम सब मिलकर मुख्याध्यापिका के पास गये We went to the principle in a body and requested
और उनसे छुटी माँगी। her to grant us a holiday
बताऊँगा।
20.वह हमारे घर कभी-कभी आता है। He comes to our house now and then
21. तुम भी ईद के चाँद हो गए हो। Your visits are few and far between
22. मुझे इस बात का बिल्कुल ज्ञान न था। I was quite in the dark about this matter
23. मैंने तुम्हें सदा के लिए कह दिया है कि अब I have told you once and for all that I can no
मैं तुम्हारी और सहायता नहीं कर सकता। longer help you
24. वह पक्का वक्ता है। He is out and out an orator
25. वह पूरा-पूरा देशभक्त है। He is a patriot to the backbone
26. वह इस दफ्त्तर में तो सब कुछ ही है। He is all in all in this office
27. सदा बुरे व्यक्तियों को दूर ही रखो। Keep the wicked at an arm's length
28. हमारा स्कूल दिनों-दिन उन्नति कर रहा Our school is progressing by leaps and bounds
है।
29. अन्त में अपने मित्र ही काम आते है। It is the fiends who helps us in the long run
30. हम सब मिलकर मुख्याध्यापिका के पास गये We went to the principle in a body and requested
और उनसे छुटी माँगी। her to grant us a holiday
C - Prepositional Phrases
31. वे एक निश्चित योजना के अनुसार काम कर They are working according to a definite plan
रहे है।
32. वह बूढा व्यक्ति मृत्यु के बिल्कुल निकट है। This old man is at the point of death
33. उसने कड़े परिश्रम द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त He won the first prize by dint of hard work
किया।
34. इस शरारत की जड़ मोहन ही था। Mohan was at the bottom of this mischief
35. वह अपनी ईमानदारी के कारण ही इतने बड़े He rose to this eminent position by virtue of his
पद पर पहुँचा। honesty
36. शिक्षा मंत्री अध्यापकों को पहले से अधिक The Education Minister is in favour of giving higher
वेतन देने के पक्ष में है। salaries to the teachers
37. रुपये की कमी के कारण बांध का निर्माण रोक The work of constructing the dam was stopped for
दिया गया। want of money
38. हमारा घर शहर के बीच में है। Our house is in the heart of the city
39. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी को खूब The capital was richly decorated on the eve of the
सजाया गया। Republic Day
40. तुम्हारे भाई के अतिरिक्त सभी अतिथि उपस्थित All the guests with the exception of your brother
थे। were present
41. वह वीर बालक अपने प्राणों को संकट में डालकर That brave boy ruched into the burning house at
जलते हुए मकान में घुस गया। the risk of his life
42. काफिला डाकुओं के रहम पर था। The caravan was at the mercy of the dacoits
43. घोर विरोध होने पर भी प्रस्ताव पास हो गया। The resolution was carried in the teeth of strong
opposition
44. रविवार के स्थान शनिवार की छुटी मिलेगी। You will get Saturday off in lieu of Sunday
45. समय के साथ-साथ ये घाव भी भर जायेंगे। These wounds too will heal in course of time
D - Verb Phrases
46. मेरी देशभक्ति पर कोई भी सन्देह नहीं कर Nobody can call in question my patriotism
सकता।
47. भारतीय सेनायें वीरता से लड़ी और विजयी हुई। The Indian army fought bravely and carried
the day
48. यधपि चोर रंगे हाथों पकड़ा गया तथापि वह किसी Although the thief was caught red-handed, he,
तरह बिना दण्ड पाये निकल भागा। got off scot free
49. आप विश्वास रखें मैं आपकी सहायता करने में Rest assured, I shall leave no stone unturned
कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा। to help you
50. मैं इस विषय में आपके साथ सहमत नहीं हूँ। I do not see eye to eye with you in this matter
51. यह कम्बल कल मेरे बड़ा काम आया। This blanket stood me in good stead yesterday
52. धन से उसका सिर फिर गया है। Money has turned his head
53. उसने मेरा हार्दिक स्वागत किया। He received me with open arms
54. ऐसा लगता है की यह लड़का वैज्ञानिक बनेगा। This boy bids fare to be a scientist
55. शास्त्री जी देश के लिए काम करते-करते चल बसे। Shastriji died in harness while working for his
country
56. उसने अपना काम पूरा करने में आकाश-पाताल He moves heaven and earth to achieve his object
एक कर दिया।
57. वह यह अपमान सहन न कर सका और इस्तीफा He could not pocket this insult and resigned his
दे दिया। job
58. यह खबर सुनकर उसके रोंगटे खड़े हो गये। His hair stoold on end to hear this news
59. उसने साहित्यिक क्षेत्र में भी बड़ा नाम पाया है। He has won laurels in the literary fields too
60. उसे अपनी असफलता से हार्दिक दुःख हुआ। He took his failure to heart
EXERCISE 52
Translate the following into English :
A-1. वह बड़ा योग्य पुरुष है और जीवन ऊँच-नीच से परिचित है। 2. वह प्रण का पक्का है। 3. सीमा प्रान्त के लोग बड़े उपद्रवी होते है। 4. वह आजकल अपने अफसर का प्रिय बना हुआ है। उसके साथ विवाद कर जीविका को लात मत मारो। 5. महामारी के दिनों में स्वयंसेवकों ने अत्युत्तम कार्य किया। 6. यह कोई मनुष्य सहन नहीं कर सकता। 7. ये सब सुख के संगी है।
B-1. हमारे सब कार्य बिना छल-कपट के होने चाहिए। 2. शीत अब पूरे योवन पर है। 3. वह एक बड़ा अच्छा कलाकार है। 4. बुरे बालको से दूर रहो। 5. वह सदैव अन्तिम क्षण में काम करता है। 6. उसने सदा के लिए वह मकान छोड़ दिया है। 7. मैं दावा लेकर बहुत शीघ्र आ जाऊँगा। 8. मैंने उसका हृदय स्वागत किया। 9. मुझे इस बात का कोई ज्ञान नहीं।
C-1. निर्धनता के कारण उसकी फीस माफ़ कर दी गयी। 2. उसकी सत्यपरायणता उसके कुल के अनुरूप है। 3. वह साधु के वेष में चोर है। 4. वृद्धा मृत्यु शय्या पर है। 5. वह शरारत की जड़ है। 6. हमारा स्कूल बिल्कुल नगर के बीचो-बीच है। 7. दिवाली के अवसर पर मैं अपने भाई के घर गया। 8. उसने अपनी जान संकट में डालकर डूबते हुए बच्चे की जान बचाई। 9. उस स्त्री ने अपनी मूल्यवान वस्तुएँ ताले में राखी हुई है। 10. मैं अपनी कक्षा की ओर से आपका धन्यवाद करता हूँ।
D-1. श्रीमान ! मैं आपकी हानी पूरी कर दूँगा। 2. चलो पिताजी से चलने की आज्ञा आये। 3. वह पहला आदमी था जिसने मौन तोड़ी। 4. वह एक धनवान घर में उत्पन्न हुआ था। 5. चोर चोरी करता हुआ पकड़ा गया। 6. वह नदी में कूद पड़ा और उसके मित्रों ने उसका अनुसरण किया। 7. यह पुस्तक धड़ाधड़ बिक रही है। 8. तू-तू मैं-मैं से मारपीट की नौबत आ गई। 9. मेरा भाई गणित में कमजोर है।
B-1. हमारे सब कार्य बिना छल-कपट के होने चाहिए। 2. शीत अब पूरे योवन पर है। 3. वह एक बड़ा अच्छा कलाकार है। 4. बुरे बालको से दूर रहो। 5. वह सदैव अन्तिम क्षण में काम करता है। 6. उसने सदा के लिए वह मकान छोड़ दिया है। 7. मैं दावा लेकर बहुत शीघ्र आ जाऊँगा। 8. मैंने उसका हृदय स्वागत किया। 9. मुझे इस बात का कोई ज्ञान नहीं।
C-1. निर्धनता के कारण उसकी फीस माफ़ कर दी गयी। 2. उसकी सत्यपरायणता उसके कुल के अनुरूप है। 3. वह साधु के वेष में चोर है। 4. वृद्धा मृत्यु शय्या पर है। 5. वह शरारत की जड़ है। 6. हमारा स्कूल बिल्कुल नगर के बीचो-बीच है। 7. दिवाली के अवसर पर मैं अपने भाई के घर गया। 8. उसने अपनी जान संकट में डालकर डूबते हुए बच्चे की जान बचाई। 9. उस स्त्री ने अपनी मूल्यवान वस्तुएँ ताले में राखी हुई है। 10. मैं अपनी कक्षा की ओर से आपका धन्यवाद करता हूँ।
D-1. श्रीमान ! मैं आपकी हानी पूरी कर दूँगा। 2. चलो पिताजी से चलने की आज्ञा आये। 3. वह पहला आदमी था जिसने मौन तोड़ी। 4. वह एक धनवान घर में उत्पन्न हुआ था। 5. चोर चोरी करता हुआ पकड़ा गया। 6. वह नदी में कूद पड़ा और उसके मित्रों ने उसका अनुसरण किया। 7. यह पुस्तक धड़ाधड़ बिक रही है। 8. तू-तू मैं-मैं से मारपीट की नौबत आ गई। 9. मेरा भाई गणित में कमजोर है।
Vocabulary
A-1. Man of parts, ins and outs 2. A man of word 3. Tough customer 4. Right-hand man, bread and butter 5. A yeoman's service 6. Flesh and blood 7. Fair weather friend
B-1. Above board 2. In full swing 3. Of the first water 4. At an arm's length 5. At the nick of time 6. For good 7. In no time 8. With open arms 9. In the dark
C-1. On the score of 2. Love of truth, breeding, in keeping with 3. In the guise of 4. On the point of 5. At the bottom of 6. In the heart of 7. On the eve of 8. At the risk of 9. Under lock and key 10. On behalf of
D-1. To make good the loss 2. To take leave of 3. To break the ice 4. To be born with a silver spoon in his mouth 5. To be caught red handed 6. To follow suit 7. Selling like a hot cake 8. To come to blows 9. At sea