LESSON 59
SOME SELECTED SENTENCES
(Illustrating the particular use of Pronouns, Adjectives, Adverbs, Articles, Verbs, etc.)
A - Pronouns
1. अपने से बड़ो का आदर करना उचित है। One should respect one's elder
2. मैं अपना काम आप ही करता हूँ। I do my work myself
3. वह स्वयं ही मुझे मिलने आया था। He himself has come to see me
4. जो बालक तुम्हारे पास खड़ा था, वह बहुत The boy who was standing near you was very poor
गरीब था।
5. जिस लड़के की यह किताब है, वह आज The boy whose book it is, is absent today
अनुपस्थित है।
6. जिस लड़के को तुमने किताब दी थी वह The boy whom you gave the book has not come
आज नहीं आया। today
7. जो घडी तुमने दी थी वह खराब हो गई है। The watch that you gave me has gone out of order
8. इंडोनेशिया के जंगल भारत के जंगलों से The forests of Indonesia are thicker than those of
घने है। India
9. मेरी पुस्तक तुम्हारी पुस्तक से अच्छी है। My book is better than yours
10. वे दोनों लड़के फ़ैल हो गए है। Either of those boys have failed
11. उनमें से कोई भी यहाँ नहीं है। None of them is here
12. तुममें से यह काम किसने किया है? Which of you has done it?
13. यह किसकी पुस्तक है? Whose book is it?
14. तुम इतनी देर से यहाँ क्या कर रहे हो? What are you doing all this while?
15. तुम्हें इस स्वर्ण अवसर का लाभ उठाना चाहिए। You must avail yourself of this golden chance
16. कौन है? Who is there?
B - Adjectives
17. यह पुस्तक उतनी ही उपयोगी है जीतनी कि This book is as useful as that
दूसरी।
18. यह घडी उतनी कीमती नहीं जीतनी वह। This watch is not as costly as that
19. वह बेवकूफ काम है शरारती अधिक। He is more naughty than foolish
20. एवरेस्ट संसार की सबसे ऊँची चोटी है। Everest is the highest peak in the world
21. सबसे ताज़ी खबर क्या है? What is the latest news?
22. तुम्हारे गाँव से स्टेशन कितनी दूर है? How far is the station from your village?
23. दिल्ली मेरे गाँव से सबसे नजदीक बड़ा Delhi is the nearest junction from my village
स्टेशन है।
24. इन दोनों लड़कियों में से कौन-सी लड़की Which is the more intelligent of the two girls?
अधिक बुद्धिमान है?
25. वह मेरे से अधिक होशियार है। He is cleverer than I
26. क्या आपको और अधिक सबूत की Do you need any further proof?
आवश्यकता है?
27. वह दिल से काम करने वाला है। He is a willing worker
28. तुम बच्चो जैसे काम करते हो। You act in a childish way
29. मैं हॉकी से फुटबाल को अधिक पसन्द I prefer football to hockey
करता हूँ।
30. वह सबसे पीछे आया। He came the last of all
31. इस प्याले में उस प्याले से कम दूध है। There is less milk in this cup than in the other
32. वहाँ तीस से अधिक विद्यार्थी थे। There were no fewer than thirty students
33. उसने सारा दूध पी लिया। He drank the whole milk
34. उसके पास काफी रूपया है। He has much money
35. बहुत से लोग मैच देखने आये। Many people came to witness the match
C - Articles
36. गंगा संसार की सबसे बड़ी नदियों में से है। The Ganga is one of the largest rivers of the world
37. अंग्रेजी कठिन भाषा है। English is a difficult language
38. कृष्ण हमारे स्कूल का रुस्तम है। Krishna is the Rustum of our school
39. मनुष्य नश्वर है। Man is mortal
40. ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। Honesty is the best policy
41. चाँद आकाश में चमकता है। The moon shines in the sky
42. वह डरपोक है। He is a coward
43. अंग्रेजो ने फ्रांसीसियों को वाटरलू की लड़ाई The English defeated the French in the battle of
में हराया। Waterloo
44. हमें सच बोलना चाहिए। We should speak the truth
45. बालक चार बजे स्कूल से घर जाते है। The boys leave school for home at four O'clock
46. वह क्रोध में है। He is in a temper
47. शोर मत करो। Don't make a noise
48. वह ऐसा बेवकूफ नहीं है। He is not such a fool
He is not so foolish
He is not so foolish a man
D - Agreement of the Verb with its Subject
49. डबलरोटी और मक्खन मेरा मनभाता कहना Bread and butter is my favorite food
है।
50. प्रसिद्ध देशभक्त और दार्शनिक की मृत्यु हो The famous patriot and philosopher is dead
गई है।
51. कृष्ण और हरीश दोनों का दोष है। Krishna as well as Harish is to blame
52. विद्यार्थी और अध्यापक कक्षा में ही थे। The students as well as the teacher were in the class room
53. तुमने या तुम्हारे भाई ने मेरी पुस्तक चुराई है। Either you or your brother has concealed my book
54. तुम्हारा या तुम्हारे मित्रों का अपराध है। You or your friends are at fault
55. न ही वह और न ही तुम मेरी सहायता करने Neither he nor you are ready to help me
को तैयार हो।
56. प्रत्येक व्यक्ति अपना उल्लू सीधा करता है। Every man has his own axe to grind
57. हमाये में से प्रत्येक को कुछ न कुछ काम Each one of us has to do something or the other
करना पड़ता है।
58. रमेश ही नहीं बल्कि उसके मित्रों को भी Not only Ramesh but his friends also were
दण्ड मिला। punished
59. जनता को हार्दिक निमंत्रण है। The public are cordially invited
60. जनता से निवेदन है कि वह जरा धैर्य रखे। The public is requested to have patience
61. सरकार अभी इस बारे में सोच रही है। The Government are still undecided in the matter
62. ज्यूरी के सदस्यो में मतभेद था। The jury were divided in their opinions
63. समिति ने अपनी सिफारिश कर दी है। The committee has made its recommendation
64. अभी तीन चौथाई काम बाकी है। Three-fourths of the work is still incomplete
65. पाँच मील कोई ज्यादा फासला नहीं। Five miles is not a long distance
66. शोक समाचार मिला। Sad news has been received
67. निर्धनों का प्रायः कोई सहायक नहीं होता। The poor are generally helpless
68. कश्मीर के दृश्य मनोरम है। The scenery of Kashmir is charming
69. कोई भी मेहमान समय पर नहीं पहुंचा। None of the guests was in time
70. काश ! मैं करोड़पति होता। I wish I were a millionaire
E - Adverbs
71. वह अभी आ जायेगा। He will come presently
72. वह सदा दिल लगाकर काम करता है। He always works in right earnest
73. मोती बहुत कम अनुपस्ठित रहता है। Moti is seldom absent
74. मैं शीघ्र ही वापस आ जाऊँगा। I shall return soon
75. वह बहुत शक्तिशाली है। He is very powerful / stout
76. वह उसका सामना करने के लिये काफी He is strong enough to deal with him
ताकतवर है।
77. वह सख्त परिश्रम करता है। He works very hard
78. वह शायद ही मेहनत करता हो (अर्थात He hardly works
नहीं करता)।
79. आज बड़ी सर्दी है। It is very cold today
80. वह इतना चतुर है कि किसी से धोका He is too clever to be taken in
नहीं खा सकता।
81. इतनी जोर से मत बोलो। Don't talk so loud
82. यदि तुम परिश्रम नहीं करोगे तो फेल हो Unless you work hard, you will fail
जाओगे।
83. परिश्रम करो ऐसा न हो कि फेल हो जाओ। Work hard lest you should fail
84. मैं आज कुछ थका हुआ हूँ। I am rather tired today
85. मैं मरना पसन्द करूँगा परन्तु ऐसा नहीं I would rather die than do this
करूँगा।
F - Prepositions
86. वह एक सप्ताह के अन्दर आ जायेगा। He will come within a week
87. मैं एक सप्ताह के बाद आऊँगा। I shalll come in a week
88. वह कमरे में है। He is in the room
89. वह नदी में कूद पड़ा। He jumped into the river
90. मैं इलाहाबाद रहता हूँ और वह कलकत्ते में। I live at Allahabad while he lives in Culcutta
91. वह मेरे से सदा के लिये पृथक हो गया। He parted from me for good
92. मैं आपको आपकी सफलता पर बधाई देता हूँ। I congratulate you on your success
93. वह इस बात में मेरे साथ सहमत है। He agrees with me in this matter
94. हमें दूसरो के कामों में दखल नहीं देना चाहिए। We should not interfere in other's matter
95. वह सुबह से शाम तक काम करता है। he works from morning till evening
G - Conjunctions
96. स्कूल बन्द हुए एक सप्ताह हो गया है। It is a week since the school closed
97. ऐसे व्यक्ति जो अवसर का ठीक प्रयोग Such men as do not make the right use of time,
नहीं करते, अन्त में पछताते है। repent afterwards
98 जिनती जल्दी हो जाये, उतना ही अच्छा है। The sooner it is done, the better it will be
99. मैं अभी मुश्किल से घर निकल ही था कि I had scarcely left the house when I met an old
मुझे एक पुराण मित्र मिल गया। friend of mine
EXERCISE 59
Translate the following into English :
A-1. उसने स्वयं ही राजकाज की डोर संभाली। 2. जो घडी मैंने दूकानदार को दी थी उसने खो दी है। 3. उसने किसके साथ विवाह किया? 4. उसे क्या हो गया है? 5. अपना काम दूसरों को मत सौपों।
B-1. मुझे कुछ रुपयों की आवश्यकता है। 2. क्या तुम्हे कुछ कहना है? 3. आपको कौन-सा स्कूटर पसन्द है? 4. अशोक अपने समय का सबसे बड़ा सम्राट था। 5. वहाँ तीन सौ से अधिक विद्यार्थी थे।
C-1. गीता हिन्दुओ की पवित्र पुस्तक है। 2. मनुष्य नाशवान है। 3. चाँद आकाश में चमकता है। 4. हमारी उससे बहुत देर बातें हुई। 5. वह घर पैदल आया।
D-1. मोहन और कान्ति दोनों का ही अपराध है। 2. इनमें हर एक को ईनाम में किताब मिली। 3. इस दोनों में से किसी को पारितोषिक नहीं मिला। 4. अपराध आपका है या उसका? 5. राष्ट्रपति अपने अंग रक्षकों के साथ गणतन्त्र दिवस समारोह में भाग लेने जा रहे थे। 6. न केवल रमेश उसके साथियों को भी कारावास में डाल दिया गया। 7. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। 8. भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया है। 9. संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी अपना मानवयुक्त उपग्रह छोड़ दिया है। 10. काश ! मैं भारत का प्रधानमन्त्री होता।
E-1. उसने कितना अच्छा काम किया है। 2. रोगी की दशा आज पहले से खराब है। 3. वह इतना चालाक है कि कोई उसको धोका नहीं दे सकता। 4. हमारा स्कूल घर से एक मील की दूरी पर है। 5. मैं अभी-अभी बाजार से आ रहा हूँ।
F-1. वह दिल्ली साढ़े तीन की गाड़ी से जायेगा। 2. हमारी वार्षिक परीक्षा पन्द्रह अप्रैल से होगी। 3. वह गाड़ी से आया है। 4. मैं यह पुस्तक दो घण्टे से पढ़ रहा हूँ। 5. वह सुबह चार बजे से परीक्षा की तयारी कर रहा है। 6. उसने ये आम सब बालकों में बाँट दिये। 7. मैंने नदी में छलांग लगाई। 8. क्या तुम इस कार्य को एक घण्टे के अन्दर समाप्त कर लोगे? 9. उसे यहाँ पाँच बजे तक अवश्य पहुँच जाना चाहिए। 10. तुम शिमला से कब लौटे हो?
G-1. उन्होंने अभी दो फर्लांग ही तय किये थे कि मूसलाधार वर्षा होने लगी। 2. वह ऐसा मनुष्य नहीं जो अपने बड़ों का आदर-सत्कार न करे। 3. मैं मर जाऊँगा पर भीख नहीं माँगूंगा। 4. मुझे न यह बक्सा चाहिए, न वह। 5. न मैं और न ही मेरे पिताजी इस हानि के लिए उत्तरदायी है। 6. न वह स्वयं आया और न ही उसने अपने छोटे भाई जो आने दिया।
Vocabulary
A-1. He himself took up the reins of government 3. Whom 5. One should not entrust one;s work to another
B-1. Some money
C-1. The Gita 2. Mortal 3. The moon 4. A long talk 5. On foot
D-1. Mohan as well as Kanti is to blame 2. Everyone 3. Neither of them 4. Either of you or he is to blame 5. The President with his bodyguards, Republic day 6. Jail 7. Committee has submitted the report 8. The mob 9. Manned satellite
E-1. What a remarkable 4. Hardly, at a distance of 5. Just returning from the market
F-3. By train 4. For two hours 5. Since 4 o'clock 6. Distributed among 7. Jumped into the river 8. Within an hour 9. By 5 o'clock
G-1. Two furlongs 2. Such a man as might not respect his elders 3. Rather die than beg 5. Answerable for this loss
.