LESSON 32
Direct and Indirect Speech
Assertive Sentences (Statements)
Model Sentences
1. उसने कहा कि उसने अपना काम कर लिया है। He said, ''I have done my work'' (Direct)
He said that he had done his work'' (Indirect)
2. तुमने अध्यापक से कहा कि मैं स्कूल नहीं जाऊँगा। You said to the teacher, ''I will not come
to school tomorrow (Direct)
You told the teacher that you would not
come to school the next day (Indirect)
3. मोहन ने अध्यापक से कहा कि यदि आप मुझे दो दिन Mohan said to the teacher, ''I shall be
की छुट्टी दे दें तो मैं आपका आभारी हूँगा। grateful to you if you grant me two days
leave'' (Direct)
Mohan told his teacher that he would be
grateful to him if he granted him two days
leave (Indirect)
4. मैंने उससे कहा कि तुम अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं I said to him, ''You do not look after your
रखते। health (Direct)
I told him that he did not look after his
health (Indirect)
5. अध्यापक ने लड़कों से कहा कि धरती सूर्य के गिर्द The teacher said to the students, ''The Earth
घूमती है। moves round the sun'' (Direct)
The teacher told the students that the earth
moves round the sun (Indirect)
6. वह कहेगा कि मैंने किसी प्रकार का वचन नहीं दिया है। He will say, ''I have not given any sort of
promise'' (Direct)
He will say that he has not given any sort of
promise (Indirect)
रखते। health (Direct)
I told him that he did not look after his
health (Indirect)
5. अध्यापक ने लड़कों से कहा कि धरती सूर्य के गिर्द The teacher said to the students, ''The Earth
घूमती है। moves round the sun'' (Direct)
The teacher told the students that the earth
moves round the sun (Indirect)
6. वह कहेगा कि मैंने किसी प्रकार का वचन नहीं दिया है। He will say, ''I have not given any sort of
promise'' (Direct)
He will say that he has not given any sort of
promise (Indirect)
Points to Remember
1. अंग्रेजी में Speech या Narration दो प्रकार की होती है - Direct और Indirect जब हम किसी के शब्दों को उसी प्रकार कहते है, जैसे कि उस वक्ता ने स्वयं कहा था तो उस ठंग को Direct Speech कहते है, जिसे अंग्रेजी में Inverted Commas ('' '') में लिखा जाता है। परन्तु यदि एक व्यक्ति की बात दूसरा व्यक्ति अपने शब्दों में कहे तो उसे Indirect Speech कहते है।
2. Inverted Commas के बहार वाले वाक्यांश को Reporting Verb कहते है और उसके अन्दर वाले वाक्य को Reported Speech.
3. Assertive Sentences या Statements को जब Direct से Indirect Speech में बदला जाता है तो Inverted Commas को हटाकर उसके स्थान पर 'that' लगाया जाता है। 'That' Reporting Verb तथा Reported Speech को मिला देता है।
4. Reporting Verb 'say' अथवा 'said' को 'tell' अथवा 'told' में बदला जाता है। स्मरण रहे कि यह परिवर्तन तभी किया जाता है जबकि Reporting Verb का Object भी उसके साथ हो। यदि Object न हो तो verb वैसे ही रहता है (देखो वाक्य 1,2,3 अदि)।
यह भी स्मरण रहे कि 'tell' या 'told' के पश्चात् to नहीं लगाया जाता।
5. कई बार ऐसे भी होता है क़ो Reporting Verb का Object Reporting Verb में न होकर Reported Speech में होता है। उस समय भी verb में परिवर्तन हो जाता है। उदाहरण के रूप में :
Mohan said, ''Father, I shall not go to school today''. (Direct)
Mohan told his father that he would not go to school that day. (Indirect)
6. Change in the Personal Pronouns : ऊपर के वाक्यों को पढ़ने से ज्ञात होता है कि हिन्दी में तो Personal Pronoun में कोई परिवर्तन नहीं होता, परन्तु अंग्रेजी में Indirect Speech में ये बदल जाते है। इनके बदलने के नियम निम्न्लिखित है :
(i) reported Speech में आये हुए First Person के Pronouns उसी Person में बदल दिए जाते है, जिसमें कि Reporting Verb का Subject होता है।
(ii) Second Person के Pronouns को Reporting Verb के Object के Person में बदल दिया जाता है।
(iii) इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि Third Person के Pronouns में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
7. Change in the Tenses : Reporting Speech में आने वाले Verb को Indirect Speech में बदलने की वही विधि है, जो कि Sequence of Tenses में दी जा चुकी है। यहाँ पुष्टि के लिए उन्हें दोहराया जाता है क्योंकि विद्यार्थी यही गलती करते है।
(i) यदि Reporting Verb Present Tense या Future Tense में हो तो Reported Speech के Tenses में कोई परिवर्तन नहीं किया जाता।
(ii) यदि Reported Verb Past Tense में हो तो Reported Speech के सभी Verb Past Tense में बदल जाते है। परन्तु यदि Reported Speech में कोई विशवव्यापी तथ्य (Universal Truth) दिया गया हो तो Verb Present Tense में ही रहता है (देखो वाक्य 4)।
8. जिन वाक्यों में किसी की Speech न हो, उनकी Indirect form नहीं बन सकती जैसे कि 'The labourers found that there was no work in the factory.'
9. Reported Speech में समय की निकटता प्रकट करने वाले शब्दों को समय की दूरी दर्शाने वाले शब्दों में बदल दिया जाता है। नीचे दिये शब्दों को लो :
Now changes into Then
This changes into That
These changes into Those
Here changes into There
Today changes into That day
Yesterday changes into The previous day
Tomorrow changes into The next day
Last night changes into The night before
Next week changes into The following week
EXERCISE 32
Translate the following sentences both in Direct and Indirect forms of narration :
1. मोहन कहता है कि मैं आज स्कूल नहीं जाऊँगा। 2. उसने कहा कि मैं कल तक सारा ऋण उतार दूँगा। 3. अध्यापक ने अहा कि लड़के बारी-बारी कमरे में आएंगे। 4. मुख्याध्यापक ने कहा कि प्रथम आने वाले विद्यार्थी को पुरस्कार दिया जायेगा। 5. पिता ने पुत्र से कहा जैसा बोयोगे वैसा काटोगे। 6. अध्यापक ने लड़को से कहा कि आवश्यकता अविष्कार की माँ है। 7. उसने कहा कि मैं कार के नीचे आने से बाल-बाल बचा। 8. वह कहता है कि मैं अपनी गलती मान लूँगा। 9. वह कहेगा कि तुम मेरी कुछ भी सहायता नहीं करते। 10. उसने कहा कि मैंने चोर को भागते हुए देखा है, परन्तु पीछा न कर पाया। 11. लड़के ने कहा कि मैं प्रतिदिन रात्रि को दो घंटे पढ़ा करता हूँ। 12. अध्यापक ने बालकों को कहा कि मैं कल तुम्हारी अंग्रेजी की परीक्षा लूँगा। 13. किरायेदार ने मकान मालिक को कहा कि मैं तुम्हे इस मास किराया नहीं दूँगा। 14. मैंने उससे कहा कि मैं परसों एक सप्ताह के लिये इलाहाबाद जाऊँगा। 15. मैंने उसके पिता को बताया कि उसका पुत्र दो दिन से स्कूल नहीं आ रहा है।
Vocabulary
3. One by one or by turns 5. As you sow, so shall you reap 6. Necessity is the mother of invention 7. Narrow escape 8. Confess 10. Chase 12. Give a test 13. Tenant, landlord