LESSON 31
Sequence of Tenses
Model Sentences
1. मैं कहता हूँ कि तुम पास हो जाओगे। I say that you will pass the examination
2. वह कहता है कि वह मेरी शिकायत लगा देगा। He says that he will complain against me
3. वह कहेगा कि तुम्हे उसके पास ही ठहरना चाहिए। He will say that you should stay with him
4. पहुँचने पर पता चला कि वह चला गया। On reaching there I found that he had gone
5. उसने कहा कि मैं अपनी पुस्तक देने के लिए तैयार हूँ। He said that he was ready to spare his book
6. अध्यापक ने पढ़ाया कि अन्त में सत्य की ही विजय होती The teacher taught that truth triumphs in the
है । end
7. लड़कों को बताया गया है कि सूर्य पूर्व से निकलता है। The boys were told that the sun rises in the
east
8. वह तेज भागा ताकि गाड़ी पकड़ सके। He ran fast so that he might catch the train
9. वह परिश्रम करता है ताकि अच्छे अंक लेकर पास He works hard so that he may come off with
हो जाये। flying colors
10.वह आमों की इतना पसंद नहीं करता, जितना कि वह He does not like mangoes as much as he
अंगूरों को पसंद करता है। likes grapes
11.वह तुमको इससे अधिक पसन्द करता है, जितना कि He likes you more than he liked me
वह मुझे पसन्द करता था।
Points To Remember
1. 'Sequence of Tenses' का अर्थ है एक से अधिक tenses का इकठ्ठे आना। ऐसे वाक्यों के दो भाग होते है ; एक Principle Clause और दूसरा Subordinate या Dependent Clause
2. यदि Principle Clause का verb Present या Future Tense में हो तो Subordinate Clause का verb अर्थ के अनुसार किसी भी Tense में आ सकता है (देखो वाक्य 1,2,3)।
3. यदि Principle Clause का verb Past Tense में हो तो Subordinate Clause का verb भी Past Tense में ही होगा, चाहे हिन्दी में वर्तमान में ही क्यों न हो (देखो वाक्य 5)।
4. ऊपर दिये गये नियम का एक अपवाद है। यदि Subordinate Clause में कोई Universal Truth दी गई हो तो उसका verb Present Tense में रहेगा, चाहे Principle Clause का verb Past Tense में हो (देखो वाक्य 6 तथा 7)।
5. जब Subordinate Clause में भाव प्रकट न किया गया हो तो वर्तमान में may तथा भूतकाल में might का प्रयोग होता है (देखो वाक्य 8 तथा 9)।
6. यदि Subordinate Clause में तुलना की गई हो तो उसमे अर्थ के अनुसार कोई भी Tense आ सकता है (देखो वाक्य 10, 11)।
EXERCISE 31
Translate the following into English :
1. मैं तो जनता हूँ कि वह ईमानदार व्यक्ति नहीं है। 2. मुझे बताया गया है कि उसकी दम घुटने से मृत्यु हो गई। 3. मैं कहता हूँ कि तुम्हे आवारागर्दी छोड़ देनी चाहिए। 4. वह कहेगा कि उसका भाई घर पर नहीं है। 5. वह कहता था कि वह आज शाम तक आयेगा। 6. पिताजी ने कहा कि वह मुझे पढ़ने की लिए इंग्लैंड भेजेंगे। 7. तुमने कहा कि तुमने मेरी पुस्तक लौटा दी है। 8. उन्होंने बताया कि धरती सूर्य के गिर्द घूमती है। 9. हमे पढ़ाया गया था कि मनुष्य गलती का पुतला है और क्षमा करना देवत्व है। 10. उसने कहा था कि प्रायः की सैर करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
Vocabulary
2. Died of suffocation/choked to death 3. Give up loafing 9. To err is human; to forgive divine
No comments:
Post a Comment