LESSON 12
FUTURE TENSE (ACTIVE VOICE)
Future Indefinite Tense
(Use of Shall and Will)
Model Sentences
-(i) Sentences expressing Simple Futurity
A - Affirmative Sentences
[ 'Shall' is used with the First Person and 'Will' with the Second and Third Person to express simple futurity ]
- मैं आपकी सहायता करूँगा। I shall help you
- हम वहाँ जायेंगे। We shall go there
- आप यहाँ ठहरेंगे। You will stay here
- वह अपना काम करेगी। She will do her work
- वह आपसे मिलने आयेगा। He will come to see you
B - Negative Sentences
- मैं आज घर नहीं जाऊँगा। I shall not go home today
- हम झूठ नहीं बोलेंगे। We shall not tell a lie
- वह यहाँ नहीं ठहरेगा। He will not stay here
- वे ऐसा काम नहीं करेंगे। They will not do such a thing
- वे सैर को नहीं जायेंगे। They will not go for a walk
- आप उससे मिलना पसंद नहीं करेंगे। You will not like to meet him
C - Interrogative Sentences
[ 'Shall' is used with the First and Second Person and 'Will' in the Third Person to express simple future ]
- क्या वह कल बम्बई जायेगा? Will he go to Bombay tomorrow?
- क्या हम यह पुस्तक पढ़ेंगे? Shall we read this book?
- क्या वे कल आएंगे? Will they come tomorrow?
- क्या मैं पास हो जाऊंगा? Shall I get through?
- क्या तुम कल पंद्रह वर्ष के हो जाओगे? Will you be fifteen tomorrow?
- क्या हम दस बजे स्कूल जायेंगे? Shall we leave for school at ten?
D - Assertive Sentences
(ii) Sentences expressing Order, Promise, Threat and Determination
(a) [ 'Shall with the Second and Third Persons express Command, Promise,Threat etc ]
- तुम चोरी नहीं करोगे। (उपदेश) You shall not steal (Advice)
- स्कूल कल बंद रहेगा। (आज्ञा) The school shall remain closed tomorrow (Order)
- राम को यह पारितोषिक मिलेगा। (वायदा) Rama shall get this prize (Promise)
- वे तुरन्त ही यहाँ से चले जायेंगे। (आज्ञा) They shall leave this place at once (Order)
- तुम मेरे आदेश का उलंघन नहीं करोगे। (धमकी) You shall not defy my orders (Threat)
- उसे दण्ड अवश्य मिलेगा। (धमकी) He shall be punished (Threat)
- मैं यह पुस्तक खरीदूँगा। I will buy this book
- मैं तुम्हे चिड़ियाघर ले जाऊंगा। I will take you to the zoo
- मैं अवश्य सफल होऊँगा। I will succeed
- मैं इस प्रशन को अवश्य निकालूँगा। I will solve this sum
E - Interrogative Sentences
[ In Interrogative sentences expressing Intention 'shall' is used in the First and Third Persons and 'will' in the Second Person ]
- क्या मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करुँ? Shall I wait for you?
- क्या वह जायेगा? (इच्छा) Shall he go?
- क्या (आपकी इच्छा है कि) मैं यह पुस्तक पढ़ु? Shall I read this book?
- क्या तुम अपने मित्र को देखने नहीं जाओगे? Will you not go to see your friend?
- क्या तुम इस प्रशन को नहीं निकालोगे? Will you not solve this sum?
- क्या तुम मुझे अपनी किताब दोगे? Will you lend me your book?
F - Hindi Sentences of Future Indefinite Tense translated in Present Tense
- मेरे भाई का विवाह अगले सप्ताह है। My brother's marriage comes off next week
- वह सायंकाल को घर आएगा। He is coming home in the evening
- हमारी परीक्षा मंगल को होगी। Our examination comes off on Tuesday
- क्या तुम आज शाम को आ रहे हो? Are you coming this evening?
G - Complex Construction - Complex and Compound Sentences
[ In complex sentences 'Will' or 'Shall' is used only in the principal part of the sentence ]
1. ज्यो ही वर्षा होगी, हम घर आ जायेंगे। As soon as it begins to rain, we shall return home
2. जब मैं दिल्ली आऊँगा तो तुम से अवश्य मिलूंगा। When I come to Delhi, I will meet you
3. यदि मैं बम्बई जाऊँगा तो तुम्हारे लिए एक कैमरा If I go to Bombay, I will bring a camera for you
अवश्य लाऊँगा
4. जब तक वह सच नहीं बोलेगा, मैं उससे बात नहीं I shall not talk to him unless he speaks the truth
करूँगा।
5. मैं वहाँ जाऊँगा परन्तु शीघ्र वापस आ जाऊँगा। I shall go there but I shall soon return
6. तुम इस कमरे से नहीं जाओगे जब तक मैं वापस You shall not leave this room as long as I do not
न आऊँ। return
Points to Remember
1. हिन्दी में यह Tense गा, गे, गी से समाप्त होता है और अंग्रेजी में इसका अनुवाद will या shall के बाद Verb की पहली Form लगाकर किया जाता है।
2. यदि वाक्य में Simple Future (सामान्य भविष्य) बोध हो तो First Person ( I, we ) के साथ ''shall'' तथा Second और Third Persons ( you, she, it, they ) के साथ 'will' का प्रयोग होता है। (देखो A (a) के वाक्य ) ।
3. जिन वाक्यों में Order (आज्ञा), determination (निश्चय अथवा प्रतीक्षा) और desire (इच्छा) प्रकट हो, तो First Person ( I, we ) के साथ will और Third Persons (you, he, she, it, they) के साथ shall का प्रयोग होता है (देखो B (a अथवा b) के वाक्य) ।
4. Interrogative Sentences में यदि Simple Future का बोध हो तो First और Second Persons ( I और you ) इत्यादि के साथ 'shall' तथा Third Person ( he, she, it, they ) के साथ 'will' का प्रयोग होता है (देखो A (c) के वाक्य)।
5. Interrogative Sentences में यदि इच्छा इत्यादि का बोध हो तो First और Third Persons के साथ 'shall' तथा Second Person के साथ 'will' का प्रयोग होता है (देखो E के वाक्य)।
6. 'Will' और 'shall' के स्थान पर कभी-कभी Present Tense का भी प्रयोग होता है (देखो F के वाक्य)।
7. कई वाक्यों में हिन्दी में दो बार Future Indefinite Tense (गा, गे , गी) का प्रयोग होता है। ऐसे वाक्यों में 'shall' या 'will' को केवल वाक्य के main भाग अर्थात Principal Clause में ही प्रयोग करते है Subordinate Clause में नहीं। Compound Sentences में जहाँ वाक्य के दोनों भाग Independent होते है, 'will' अथवा 'shall' को वाक्य के दोनों भागो में प्रयोग किया जाता है (देखो G); वाक्य 5 इसमें Compound Sentence है।
EXERCISE 12
Translate the following into English :
A-1. मैं तुम्हारी सहायता अवश्य करूँगा। 2. वह दो दिन में इस उपन्यास को समाप्त कर देगा। 3. वह अपने भाई को स्टेशन पर छोड़ने जायेगा। 4. सूर्य डूबने से पहले हम नदी पार कर लेंगे। 5. मैं अपने भाई के साथ स्कूल जाऊँगा। 6. वह हमे कल मिलने आयेगा। 7. मैं प्राचार्य से तुम्हारी शिकायत करूँगा। 8. मैं ईमानदारी से काम करूँगा। 9. लड़के परीक्षा देंगे। 10. मैं तुम्हे यह पुस्तक दूँगा। 11. क्या तुम इस वर्ष परीक्षा दोगे? 12. क्या उसका भाई इस वर्ष अमरीका जायेगा? 13. वह कल तक इस मकान को खाली कर देगा। 14. क्या आप मेरे साथ अगले चौक तक चलेंगे? 15. क्या आप मेरे प्रार्थना-पत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे? 16. क्या तुम कल बम्बई जाओगे? 17. क्या वह मित्रो के साथ सैर के लिए जायेगा? 18. क्या आप मेरे साथ बाजार चलेंगे?
B-1. मैं वहाँ अवश्य जाऊँगा। 2. आप मेरी सहायता अवश्य करेंगे 3. हम दिल लगाकर काम करेंगे। 4. तुम्हे मेरे प्रशनो का उत्तर देना पड़ेगाव् 5. जैसा बोओगे वैसा काटोगे। 6. तुम्हे वहाँ जाना ही होगा। 7. तुम मेरी आज्ञा का उल्लंघन नहीं करोगे। 8. तुम अवश्य पास हो जाओगे।
C-1. क्या तुम उससे अवश्य मिलोगी? 2. क्या वह अपने आने की सूचना हमे दे देगा? 3. क्या मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूँ? 4. क्या मैं तुमसे मिलूँ? 5. क्या तुम उससे जरूर मिलोगे? 6. क्या वह तुम्हे अवश्य ही निमंत्रण देगा? 7. क्या मैं तुम्हारे साथ चलूँ?
D-1. वह इस मास की दस तारीख को हवाई जहाज द्वारा अमरीका जायेगा। 2. हम कल ही कलकत्ते के लिए प्रस्थान करेंगे। 3. हमारी त्रेमासिक परीक्षा पाँच नवंबर से आरंभ होगी। 4. क्या तुम आज ही अपने पिता को पत्र लिखोगे? 5. क्या तुम आज सायंकाल को अपने मित्र से मिलने के लिए जाओगे?
E-1. यदि कल छुट्टी हुई तो मैं उससे मिलने के लिए जाऊंगा। 2. यदि वर्षा बन्द न हुई तो हम सब भीग जायेंगे। 3. यदि तुम मेरे साथ पिकनिक पर चलोगे तो बड़ा मजा आएगा। 4. यदि समय पर स्कूल में न पहुँचोगे तो अध्यापक महोदय क्रुद्ध होंगे। 5. यदि मैं जाऊंगा तो तुम्हारे मित्र से अवश्य मिलूंगा। 6. यदि तुम मेरा कहना नहीं मानोगे तो पछताओगे। 7. मैं डूब जाऊँगा और मुझे कोई नहीं बचाएगा। 8. जब आकाश निर्मल होगा तो हम सैर के लिए जायेंगे। 9. यदि वह अपना अपराध स्वीकार कर लगा तो मैं उससे क्षमा कर दूंगा। 10. जहाँ तुम जाओगे वहाँ मैं जाऊँगा।
Vocabulary
A-2. Novel 3. To see off his brother 4. Cross, sunset 7. Principle, complain against 8. Honestly 9. Take the examination 11. Sit up for 13. Vacate 14. Next crossing 15. Application, sympathetically 18. Market
B-3. Whole heartedly 5. as you sow, so shall you reap 7. Disobey my orders
C-2. inform about his arrival 6. Invite 7. Accompany
D-1. Fly to America 3. Terminal examination
E-2. Get wet 3. Accompany, picnic, enjoy 6. Repent 7. Drown, rescue 8. Clear 9. admit his mistake, pardon 10. I will go wherever you go
No comments:
Post a Comment