LESSON 23
Active and Passive Voice (Contd.)
Present, Past and Future Perfect Tenses
Model Sentences
A - Present Perfect Tense
1. मैंने अपना कार्य समाप्त कर लिया है। I have finished my work (Active)
कार्य मेरे द्वारा समाप्त कर लिया गया है। Work has been finished by me (Passive)
2. क्या अध्यापक ने उसे दण्ड दिया है? Has the teacher punished him? (Active)
क्या उसे अध्यापक द्वारा दण्ड दिया गया है? Has he been punished by the
teacher? (Passive)
3. उन्होंने हमारा अपमान किया है। They have insulted us (Active)
उनके द्वारा हमारा अपमान किया गया है। We have been insulted by them (Passive)
4. क्या उन्होंने चोर को पकड़ लिया है? Have they caught the thief? (Active)
क्या उनके द्वारा चोर पकड़ लिया गया है? Has the thief been caught by them? (Passive)
B - Past Perfect Tense
1. वर्षा ऋतू से पहले ही किसान खेतों में हल चला The farmers has ploughed the fields
चुके थे। before the rains set in (Active)
वर्षा ऋतु से पहले ही किसानों द्वरा खेतों में हल The fields had been ploughed by the
चलाया जा चुका था। farmers before the rains set in (Passive)
2. अँधेरा होने से पहले हम नदी पार कर चुके थे। We had crossed the river before it
got dark (Active)
अँधेरा होने से पहले हमसे नदी पार की जा चुकि The river had been crossed by us
थी। before it got dark (Passive)
3. उसने यह किताब कई बार पढ़ी थी। He had read this book many times (Active)
उससे यह किताब कई बार पढ़ी गयी थी। This book had been read by him
many times (Passive)
4. क्या तुम्हारे स्कूल पहुँचने से पहले पाठ पढ़ाया Had the lesson been taught before
जा चुका था। you reached the school? (Passive)
5. क्या देशवासियों द्वारा उसका आदर नहीं किया Had he not been honored by his
गया? countrymen? (Passive)
C - Future Perfect Tense
1. बर्फ पड़ने से पहले वह होटल पहुँच चिक होगा। He will have reached the hotel
before the snowfall (Active)
बर्फ पड़ने से पहले उससे होटल पहुँचा जा चुका The hotel will have been reached
होगा। by him before the snowfall (Passive)
2. गाड़ी आने से पूर्व मैं समाचार-पत्र पढ़ चुका I shall have read the newspaper
हूँगा। before the arrival of the train (Active)
गाड़ी आने से पूर्व मेरे द्वारा समाचार-पत्र पढ़ा The newspaper will have been read
जा चुका होगा। by me before the arrival of train (Passive)
3. क्या यात्रा पर जाने से पूर्व उनका सामान बाँधा Will their luggage have been packed
जा चुका होगा? before they set out on the journey? (Passive)
Points to Remember
1. जब Perfect Tense की Passive Voice बनानी हो तो Verb के Past Participle से पहले :
(i) Present Perfect में has been या have been ;
(ii) Past Perfect में had been ; और
(iii) Future Perfect में will have been अथवा shall have been का प्रयोग होता है।
2. Perfect Tense की Passive Voice के Interrogative Sentences में has, have, had will, shall आदि (जैसे भी वाक्य हो) को Subject से पहले तथा been को Main Verb के साथ Subject के बाद लगाया जाता है। देखो वाक्य A-4, B-8, C-112
नोट करो कि Perfect Continuous Tense में Passive Voice नहीं होता।
EXERCISE 23
Translate the following into English (Use Passive Voice) :
A-1. चोर की खोज पुलिस द्वारा कर ली गयी है। 2. भैंसों को खेतों से बाहर हाँक दिया गया है। 3. राजा गद्दी से उतार दिया गया है। 4. शराबी को जेल में बंद कर दिया गया है। 5. इस युद्ध में बहुत से लोगो की जानें गयी है। 6. मुझे पुरस्कार दिया गया है। 7. मोमबत्ती को फूँक मारकर बुझा दिया गया है। 8. उसका विदेश जाना स्थगित कर दिया गया है। 9. क्या इस मकान को खली कर दिया गया है? 10. नौकर की तलाशी ली गयी है।
B-1. मेरे स्कूल पहुँचने तक अध्यापक द्वारा हाजरी लगाई जा चुकि थी। 2. क्या रोगी डॉक्टर के द्वारा देखा जा चुका था? 3. क्या भरी वर्षा के कारण गाँव में बाढ़ आ चुकि थी? 4. क्या मेहतरों द्वारा सड़कों पर झाड़ू लगायी जा चुकी थी? 5. क्या पुलिस डाकू को गोली से मार चुकी थी? 6. क्या उसके पहुँचने से पहले उसको नौकरी से बर्खास्त कर दिया था? 7. क्या मेहमानों के आने से पहले भोज की तैयारी हो चुकि थी।
C-1. रेडियो उसके द्वारा मरम्मत किया जा चुका होगा। 2. कल तक यह मकान किराये पर ले लिया गया होगा। 3. सारी सम्पत्ति उसके द्वारा लुटा दी गई होगी। 4. तुम्हारे आने से पहले यह पुस्तक मेरे द्वारा समाप्त हो चुकि होगी। 5. पाँच बजे तक सब दरवाजे चपरासी द्वारा बन्द किये जा चुके होंगे। 6. कपडे खूँटी पर लटका दिए गये होंगें। 7. दमकल के पहुँचने से पहले मकान जलकर राख हो चुका होगा।
Vocabulary
A-1. Traced 2. Buffaloes, driven out 3. Dethroned 4. The drunkard has been put behind the bars 5. A heavy toll of life has been taken by this war 7. Candle has been blown out 8. Journey abroad postponed 9. Vacate 10. Searched
B-2. Examine 3. Flooded 4. Swept clean, sweepers 5. Had the dacoit been shot dead by the police? 6. Dismissed 7. Preparation for the feast, guests
C-1. Repaired 2. Rented 3. Property, will have been wasted 6. Hung, peg 7. Reduced to ashes, fire engine
No comments:
Post a Comment