LESSON 22
Active and Passive Voice
(Present and Past Continuous Tenses)
Model Sentences
A - Present Continuous Tense
1. मैं पत्र लिख रहा हूँ। I am writing a letter (Active)
मुझसे पत्र लिखा जा रहा है। A letter is being written by me (Passive)
2. किसान खेतों में हल चला रहे है। The farmers are ploughing the fields (Active)
किसानों द्वारा खेतो मैं हल चलाया जा The fields are being ploughed by the
रहा है। farmers (Passive)
3. क्या वह फूल तोड़ रहा है? Is he plucking flowers? (Active)
क्या उसके द्वारा फूल तोडा जा रहा है? Are flowers being plucked by him? (Passive)
4. क्या बालक अपना कार्य कर रहे है? Are the boys doing their work? (Active)
क्या बालकों द्वारा अपना कार्य किया जा Is their work being done by the boys? (Passive)
रहा है?
5. क्या धोबी कपडे धो रहा है? Is the washerman washing the
clothes? (Active)
क्या धोबी द्वारा कपडे धोये जा रहे है? Are the clothes being washed by
the washerman? (Passive)
B - Past Continuous Tense
1. तुम पढाई में कितना समय लगा रहे थे? How much time were you spending
on your studies? (Active)
पढाई में तुम्हारे द्वारा कितना समय लगाया How much time was being spent by
जा रहा था? you on your studies? (Passive)
2. क्या निरीक्षक स्कूलों का निरिक्षण कर रहा था? Was the inspector inspecting the
school? (Active)
क्या निरीक्षक द्वारा स्कूलों का निरिक्षण किया Were the schools being inspected
जा रहा था? by the Inspector? (Passive)
3. माली फूल तोड़ रहा था। The gardener was plucking a flower (Active)
फूल माली द्वारा तोडा जा रहा था। A flower was being plucked by the
gardener (Passive)
4. पुस्तक को ढंग से रखा जा रहा था। The books were being arranged in
order (Passive)
5. कपडे तालाब पर धोये जा रहे थे। Clothes were being washed at the
tank (Passive)
Points to Remember
1. Present Continuous और Past Continuous Tense की Passive Voice बनाने के लिए helping verb (is, am, are, was, were) तथ verb की तीसरी form (Past Participle) के बीच 'being' लगाया जाता है, Present Tense में is, am, are और Past Tense में was तथा were।
2. जब Active Voice का Object Passive का Subject बनता है तो Verb का Number भी यथास्थिति बदल जाता है (देखो वाक्य 4, 7)।
नोट करो कि Future Continuous Tense की Passive Voice नहीं होती।
EXERCISE 22
Translate the following into English (Use Passive Voice) :
A-1. कुँए से पानी निकाला जा रहा है। 2. पत्र लिक्षा जा रहा है। 3. चोरों कको दण्ड दिया जा रहा है। 4. अध्यापक द्वारा लड़कों को पढ़ाया जा रहा है। 5. देश के कोने-कोने में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। 6. नाटक मंचित किया जा रहा है। 7. लड़की द्वारा हारमोनियम बजाया जा रहा है। 8. क्या जंगल में जानवरों का शिकार किया जा रहा है? 9. क्या पानी नहाने के लिए गर्म किया जा रहा है? 10. देश को स्वावलम्बी बनाने के लिए हर सम्भव चेष्टा की जा रही है।
B-1. माली द्वारा फसल को पानी दिया जा रहा था। 2. मित्रों द्वारा मुझे धोका दिया जा रहा था। 3. वह अपने अधिकारी द्वारा झिड़का जा रहा था। 4. कैदियो पर कड़ी निगरानी राखी जा रही थी। 5. जीवन के प्रत्येक पहलु में अभूतपूर्व उन्नति हो रही थी। 6. क्या डॉक्टर द्वारा घायल के घावों की मरहम-पट्टी हो रही थी? 7. नौकर की खूब पिटाई की जा रही थी। 8. क्या रूपया पानी की तरह बहाया जा रहा था? 9. क्या उसको दण्ड नहीं दिया जा रहा था? 10. सड़क को सुन्दर बनने के लिए दोनों ओर छायादार वृक्ष बोये जा रहे थे।
Vocabulary
A-1. Drawn 5. Republic Day, with great pomp and show, throughout the length and breadth of the country 6. The play is being staged 7. Being played upon 8. Hunted
B-1. Fields, watered 2. Deceived 3. Taken to task 4. Prisoners, watched strictly 5. Unprecedented progress is being made, every walk of life 6. The wounded, being given first aid 7. Beaten / thrashed mercilessly 8. Spent lavishly 9. Being punished 10. Shady trees, planted
No comments:
Post a Comment