LESSON 6
Present Perfect Tense and the use of 'For' and 'Since'
Model Sentences
A - Affirmative Sentences
- मैंने अपना काम समाप्त कर लिया है। I have finished my work
- मजदूरों ने सड़क की मरम्मत कर दी है। The labourers have repaired the road
- वे पहाड़ पर चले गए है। They have gone to hill station
- वह परीक्षा में फैल हो गयी है। She has failed in the examination
- वह विशवविद्यालय में प्रथम आया है। He has stood first in the University
- मेरी बहन ने पत्र लिख लिया है। My sister has written the letter
B - Negative Sentences
- मैंने पत्र अभी डाक में नहीं डाला है। I have not yet posted the letter
- उन्होंने गृहकार्य नहीं किया है। They have not done their home-work
- उन्होंने अपना वचन नहीं निभाया है। They have not kept their word
- मैंने उसे धोका नहीं दिया है। I have not deceived him
- वह अपनी कक्षा में प्रथम नहीं आया है। He has not stood first in his class
- वह परीक्षा में फ़ैल नहीं हुई है। She has not failed in the examination
C - Interrogative Sentences
- क्या गाडी जा चुकी है? Has the train left?
- क्या वह पागल हो गया है? Has he gone mad?
- क्या वह कलकत्ता हो आया है? Has he been to Calcutta?
- क्या उन्होंने मेरी सहायता करने से मना कर दिया है? Have they refused to help me?
- क्या उसने सिगरेट पीना छोड़ दिया है? Has he given up smoking?
- क्या वे खाना खा चुके है? Have they taken their meals?
- क्या आपने अपना काम समाप्त नहीं किया है? Have you not finished your work?
- क्या मैंने आपके कहने के अनुसार कार्य नहीं किया है? Have I not acted upon your advice?
- क्या मोहन स्कूल नहीं गया है? Has mohan not gone to school?
- क्या वह अब तक वापिस नहीं आया है? Has he not returned yet?
D - Use of 'For' and 'Since'
- मैं पिछले दो महीने से उसे नहीं मिला हूँ। I have not met him for the last two months
- मैं उसको बहुत समय से जानता हूँ। I have known him for a long time
- मैं पिछले रविवार से नहीं नहाया हूँ। I have not taken a bath since Sunday last
- हम इस मोहल्ले में एक वर्ष रह चुके है। We have lived in this locality for one year
- वह बुधवार से स्कूल नहीं गया है। He has not gone to school since Wednesday
- वह मुझे 1970 से जानता है। He has known me since 1970
Points to Remember
1. हिन्दी में यह Tense या है, चूका है, चुकी है, चुके है, आ है, ई है, ए है आदि में समाप्त होता है।
2. अंग्रेजी में इसका अनुवाद has या have के साथ Verb ही तीसरी form (Past Participle) लगाकर किया जाता है। Singular Subject तथा Third Person के साथ has और Plural Subject तथा I, you, we, they के साथ have का प्रयोग होता है।
3. Interrogative Sentences में पहले has या have और फिर Subject आता है। Negative Sentences में Verb तथा Helping verb के बीच में not प्रयुक्त होता है।
4. D भाग में वाक्य में ऐसा लगता है कि एक कार्य कुछ समय से होता चला आ रहा है। पहले वाक्य में for लगता है; और दूसरे में since. For का प्रयोग सदा Period of time (समय के विभाग) के लिए होता है। जैसे - एक दिन से, दो दिन से, दो सप्ताह से, तीन महीने से। 'Since' का प्रयोग Point of time (नियत समय) के लिए होता है; जैसे Since Wednesday, since first of May, Since 3 O'clock.
5. जब किसी वाकय में Past Tense को प्रकट करने वाले शब्द ही, परन्तु देखने में वाक्य के अन्त में Present Perfect का प्रयोग करने वाले शब्द हो तो ऐसे वाक्य का अनुवाद Past Indefinite Tense में ही होगा, Present Perfect में नहीं। उदाहरणतया -
- मैं कल पाँच बजे घर पहुँचा हूँ। I reached home at five yesterday
- मुझे तुम्हारी चिठ्ठी कल मिली। I received your letter yesterday
- उसने गत वर्ष की अपनी B.A. की परीक्षा पास की है। He passed his B.A. examination last year
- मैंने पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है। I passed the matriculation examination last year
- मुझे तुम्हारा पार्सल कल ही मिला है। I got your parcel only yesterday
6. हिन्दी में कुछ वाक्य Past Indefinite के रूप में लिखे जाते है। परन्तु उनका अनुवाद Present Perfect में किया जाता है। ऐसे वाक्यों में अभी, अब तक, तब तक इत्यादी शब्द होते है। इसका कारण यह है की जो कार्य भूतकाल में आरंभ होकर वर्तमान काल तक होता रहे उसके लिये हम Present Perfect का ही प्रयोग करते करते है, Past Indefinite Tense का नहीं।
उदाहरणतया -
- मैंने अभी तक खाना नहीं खाया। I have not taken my meals as yet
- वह अभी तक नहीं आया। He has not turned up as yet
- क्या आपने अभी खाना नहीं खाया? Have you not taken your meals as yet?
- क्या वह तुम्हे अभी तक नहीं मिला? Has he not seen you as yet?
EXERCISE 6
Translate the following into English :
A-1. वह खाना खा चूका है। 2. खिलाडी अपना खेल समाप्त कर चुके है। 3. वे अपने-अपने घर लोट गए है। 4. मैंने अपने भाई का ऋण चुका दिया है। 5. उसने पंसारी की दूकान खोली है। 6. वह बालिग हो गया है। 7. न्यायाधीश ने खुनी को फाँसी का दण्ड दिया है। 8. उसने मुझे धोका दिया है। 9. उन्होंने तुम्हे संकट में छोड़ दिया है। 10. उसने टिकट खरीद लिए है।
B-1. क्या आपको मेरा पत्र मिल गया है? 2. क्या उसने अपना नाम वापस ले लिया है? 3. क्या तुम्हारा उससे झगड़ा हो गया है? 4. क्या इन लड़को ने शरारत की है? 5. क्या तुम्हे उसके आकस्मिक निधन का समाचार मिल गया है? 6. क्या उसने अपने दाँत साफ़ कर लिए है? 7. क्या वह यूनिवर्सिटी मैं प्रथम आया है? 8. क्या तुमने अपना स्कूल का काम कर लिया है? 9. क्या उसने जेबकतरे को पकड़ा है? 10. क्या उसकी नौकरी लग गयी है?
C-1. माशकी (भिश्ती) ने पानी नहीं छिड़का कई। 2. हमने अपनी पुस्तकें नहीं दोहराई है। 3. मजदूरों ने काम समाप्त कर लिया है। 4. मैंने पत्र अभी डाक में नहीं डाला है। 5. मैंने अभी तक ताजमहल नहीं दिखा है। 6. तुमने अच्छा सौदा नहीं किया है। 7. गाड़ी वह नहीं ठहरी है। 8. क्या वह अपने गॉंव को नहीं चला गया है? 9. क्या पार्सल नहीं छुड़ा लिया है? 10. मैंने अभी तक कोई युक्ति नहीं सोची है।
D-1. मैं उससे तीन वर्ष से जानती हूँ। 2. वह इस मकान मैं दो वर्ष रह चूका है। 3. मैंने एक सप्ताह से अपनी किताबें नहीं पढ़ी है। 4. क्या उसे कल से ज्वर है? 5. क्या वह पिछले मंगलवार से नहीं नहाया है? 6. क्या रमेश ने पिछले मास से अपना त्याग पत्र दे दिया है? 7. वह पिछले सोमवार से स्कूल नहीं गया है। 8. वह इस पाठशाला में पाँच वर्ष काम कर चूका है।
Vocabulary
A-2. Players, finished 3. Respective homes 4. Paid off debts 5. Grocer, set up 6. Come of age 7. Judge, murderer, sentenced to death 8. play one false (deceive) 9. Leave in the lunch 10. Tickets
B-2. Withdraw 3. Quarrel 4. Mischief 5. Untimely death 6. Brushed his teeth 7. University 8. Home-work 9. Pick pocket 10. Job
C-1. Waterman 2. Revised 3. Laboureres 4. Posted 6. Make a good bargain 7. Train, has not halted 9. Taken delivery of 10. Hit upon a plan
D-1. For three years 2. For two years 3. For a week 4. Since yesterday 5. Since Tuesday last 6. Resigned 7. Attend
No comments:
Post a Comment