LESSON 14
Future Perfect Tense
A - Affirmative Sentences
1. इस समय तक वह पुस्तक समाप्त कर चूका होगा। He will have finished the book by now
2. तब तक मैं नहा चूका हूँगा। I shall have taken my bath by then
3. दस बजे तक उन्होंने सामान बाँध लिया होगा। They will have packed their luggage by then
4. हमे इस मकान में रहते हुए कल चार वर्ष हो जायेंगे। We shall have lived in this house for four years
tomorrow
B - Negative Sentences
1. गाड़ी चलने से पहले मुसाफिर स्टेशन पर नहीं पहुँच The traveller will not have reached the station
चूका होगा। before the train starts
2. रात होने से पहले हम निर्धारित स्थान तक नहीं पहुँच We shall not have reached our destination
चुके होंगे। before the night falls
3. उसके आने तक सब गवाह गवाही नहीं दे चुके होंगे। All the witnesses will not have given their
evidence/testified before he arrives
4. मैं कुछ समय पश्चात पहाड़ की चोटी पर नहीं पहुँच I shall not have reached the top of the hill
चूका हूँगा। after some time
C - Interrogative Sentences
1. क्या तुम एक सप्ताह में सारे मकान की सफेदी कर Will you have white-washed the whole house
चुके होंगे? within a week?
2. क्या सूर्य निकलने से पहले वह उठ चूका होगा? Will he have got out of bed before the sun rises?
3. क्या तुम्हारे आने से पहले ही हम खाना खा चुके होंगे? Shall we have taken our meals before you arrive?
4. क्या वर्षा आरंभ होने से पूर्व ही बच्चे स्कूल पहुँच चुके Will the children have reached the school before
होंगे? it rains?
Points to Remember
1. हिन्दी में यह Tense चूका है, चूका हूँगा, चुके होंगे, चुकी होंगी आदि में समाप्त होता है। अंग्रेजी में इसे Past Participle अर्थात Verb की तीसरी form से पहले will have अथवा shall have लगाकर बनाया जाता है।
2. Negative Sentences में Past Participle से पहले shall have not या will have not लगाते है।
3. Interrogative sentences में Subject से पहले shall या will फिर Subject और उसके बाद main verb लगाया जाता है।
4. Will तथा Shall का प्रयोग पाठ अध्याय 12 में दिया गया है।
5. Complex Sentences में Principle Clause में तो Future Tense का प्रयोग होता है, परन्तु Subordinate Clause में Present Indefinite Tense का ही प्रयोग होता है। उदाहरणतः ''Will he have not got up before the sun rises?'' (देखो वाक्य C - 2, 4)। ऐसे वाक्यों में सदा समय दर्शाने वाला कोई न कोई शब्द अवश्य होता है। जैसे - तब तक, से पहले, 10 बजे तक, बरसात से पहले, उस समय तक इत्यादि।
EXERCISE 14
Translate the following into English :
A-1. इस समय तक वे अपने निर्दिष्ट स्थान पर पहुँच चुके होंगे। 2. अगले महीने के दूसरे पक्ष में हम परीक्षा दे चुके होंगे। 3. वह अपने मित्र को मिलने जा चुका होगा। 4. कल तक पानी संकट-चिन्ह तक्क पहुँच चुका होगा। 5. यदि सावधानी नहीं बरती गयी तो अगले सप्ताह तक वह पुल गिर चुका होगा। 6. अगले दो घण्टे में हम समुद्र तट से 8000 फुट ऊपर पहुँच चुके होंगे। 7. शाम तक वह पानी वाष्प बनकर उड़ चुका होगा। 8. अँधेरा होने से पूर्व हमने लैम्प जला लिया होगा। 9. मेरे आने से पहले इंस्पेक्टर साहेब कक्षा का निरिक्षण कर चुके होंगे। 10. अगले मास तक परीक्षा दे चुके होंगे।
B-1. क्या पौ फटने तक रोगी की हालत सुधर चुकी होगी? 2. क्या कल शाम तक हम बम्बई जाने वाली गाड़ी पकड़ चुके होंगे? 3. क्या चोरों को कल पाँच वर्ष का कड़ा दण्ड दिया जा चुका होगा? 4. क्या डॉक्टर के आने से पहले रोगी नहीं चल बसा होगा? 5. क्या आग बुझाने वाले इंजिन आग बुझा चुके होंगे? 6. कल तक मैं आपको तार दे चुका हूंगा? 7. सहायक सेना के आने से पहले हम शत्रुओं द्वारा घिर चुके होंगे। 8. परीक्षा से एक महीने पहले मैं अपने पाठयक्रम को दोहरा चुका हूँगा। 9. क्या तुम्हारे भाई को तब तक नौकरी मिल चुकी होगी? 10. क्या वर्षा ऋतु के आरंभ होने से पहले मकान की मरम्मत हो चुकी होगी?
Vocabulary
A-1. Destination 2. Second quarter, take the test 4. Danger level 5. Precautions, collapsed 6. Above sea-level 7. Evaporated 8. Lighted the lamp 9. Inspected the class
B-1. Before the day breaks 2. Boarded the train bound for Bombay 3. Rigorous imprisonment 4. Passed away 5. The fire engine, extinguished 6. Sent telegram 7. Reinforcements, surrounded 8. Syllabus, revised 9. Employment 10. Set in
No comments:
Post a Comment