LESSON 7
Present Perfect Continuous Tense
Model Sentences
A - Affirmative Sentences
- मैं दस वर्ष से दिल्ली में रह रहा हूँ। I have been living in Delhi for ten years
- वे दो घंटे से बस की प्रतीक्षा कर रहे है। They have been waiting for the bus for two hours
- मैं दो बजे से पुस्तक पढ़ रहा हूँ। I have been reading this book since 2 O'clock
- उसे मंगलवार से ज्वर आ रहा है। He has been suffering from fever since Tuesday
- वह 1962 मद्रास में रह रहा है। He has been living in Madras since 1962
- सुबह से वर्षा हो रही है। It has been raining since morning
B - Negative Sentences
1. हम प्रातः दस बजे से इस पुस्तक का We have not been reading this book since
अध्ययन नहीं कर रहे है। 10 O'clock in the morning
2. हम तुम्हारी कई घंटो से प्रतीक्षा नहीं कर We have not been waiting for you for many hours
रहे है।
3. तुम एक घंटे से अपना समय नष्ट नहीं कर You have not been wasting your time for an hour
रहे हो।
4. विद्यार्थी कई दिनों से परीक्षा की तैयारी नहीं The students have not been preparing for the
कर रहे है। examination for many days
5. मोहन मंगलवार से दफ्तर नहीं जा रहा है। Mohan has not been going to office since Tuesday
6. वह दो वर्ष से अपने चाचा के पास नहीं रह She has not been living with her uncle for two years
रही है।
C - Interrogative Sentences
- क्या वह कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है? Has he not been coming to school for several days?
- क्या वह दो घंटे से यह पुस्तक पढ़ रही है? Has she been reading this book for two hours?
- क्या नल एक घंटे से नहीं बह रहा है? Has the tap not been running for an hour?
- क्या आप 1955 से कृषि विभाग में कार्य कर रहे है? Have you been working in the Agriculture
Points to Remember
1. यह Tense भी Present Continuous Tense की तरह रहा है, रही है, रहे है, आदि में समाप्त होता है। अन्तर यह है कि Present Perfect Continuous Tense में यह स्पष्ट बताया जाता है कि कार्य कब से अथवा किस समय से हो रहा है। 'I am playing' (मैं खेल रहा हूँ।) Present Continuous Tense है। 'I have been playing since 5 O'clock (मैं पाँच बजे से खेल रहा हूँ।) Present Perfect Continuous Tense है।
2. अंग्रेजी में इस Tense का अनुवाद Present Participle से पहले has been अथवा have been लगाकर किया जाता है।
3. किसी निश्चित समय (Point of time) अर्थात दिन, समय, तिथि, वर्ष, शताब्दी, आदि के साथ 'Since' का प्रयोग किया जाता है। जैसे मंगलवार से, सुबह से, शाम से, 1965 से, जनवरी से इत्यादि। Period of time के लिए अर्थात दो दिन से, चार दिन से, पाँच घण्टे से, कई वर्ष से इत्यादि के लिए 'for' का ही प्रयोग होता है।
4. Negative Sentences बनाने के लिए has been या have been के साथ not लगाते है। (देखे B भाग के वाकया) ।
5. Interrogative Sentences में has या have को वाक्य के आरम्भ में लगाते है। फिर Subject और उसके बाद been तथा मूल verb का Present Participle (देखे C भाग के वाक्य) ।
स्मरण रहे कि verb की first form के बाद 'ing' लगाने से Present Participle बनाया जाता है. जैसे -
Recise - revising, Study - studying, Attend - attending etc
EXERCISE 7
Translate the following into English :
A-1. वे एक घण्टे से तालाब में तैर रहे है। 2. रामू तीन वर्ष से यहाँ काम कर रहा है। 3. सीता तीन बजे से स्वेटर बुन रही है। 4. पुलिस पिछली अगस्त से एक डाकू को खोज रही है। 5. भारत दस वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता जीतता आ रहा है। 6. मेरे मामा 1974 से देहरादून में रह रहे है। 7. मैं 1985 से मसूरी जा रहा हूँ। 8. वे सोमवार से इस सड़क की मरम्मत कर रहे है। 9. वह सुबह से बाग में टहल रहा है। 10. फ्लू जून से इस नगर में फ़ैल रहा है। 11. दो दिन से मूसलाधार वर्षा हो रही है। 12. लड़के पंद्रह मिनट से शोर मचा रहे है।
B-1. क्या मेरी घडी दो सप्ताह से ठीक समय नहीं दे रही है? 2. क्या हम कई वर्षो से प्रथम रहने की चेष्टा नहीं कर रहे है? 3. क्या धोबी दो घण्टे से कपडे नहीं धो रहे है? 4. क्या आप मुझसे मिलने के लिए कई दिन से प्रयत्त्न नहीं कर रहे है? 5. क्या पिछले जून से चीनी का भाव बढ़ नहीं रहा है? 6. क्या मेरा मित्र 1985 से चीनी का व्यापार नहीं कर रहा है? 7. क्या वह कई वर्षो से अपना कर्तव्य भली-भाँति पूरा नहीं कर रहा है? 8. क्या मजदूर पिछले सोमवार से इस सड़क की मरम्मत नहीं कर रहे है? 9. क्या तुम पिछले जून से वहाँ नहीं रह रहे हो? 10. क्या हवाई जहाज कई घण्टो से मँडरा नहीं रहे है?
Vocabulary
A-1. Swimming 3. Knitting, sweater 4. Dacoit, tracing/ looking for 5. International Hockey Championship 6. Maternal uncle 7. Mussourie 8. Repairing, since Moday 9. Strolling 10. Flu, has been raging 11. Raining heavily 12. Making a noise
B-5. Rate of sugar, looking up 6. Deal in 7. Do Duty 8. Repairing 9. Have you not been staying there since June last? 10. Hovering
MISCELLANEOUS EXERCISE 2
[ Revision of Lessons 1 - 7 ]
(Use of the Present Tense - All forms)
A-1. आगरा के लिए गाड़ी प्रातः नौ बजे छूटती है। 2. मैं चार बजे शाम से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूँ। 3. वह बालक सुबह से अपना पाठ याद कर रहा है। 4. आकाश में चीलें मंडरा रही है। 5. मैं सुबह की गाड़ी से रह गया हूँ। 6. मरा भाई इसी महकमे में 1980 से नौकरी कर रहा है। 7. डॉक्टर रोगी को बचाने का भरसक प्रयत्न कर रहे है। 8. वह तीन वर्षो से परीक्षा में फ़ैल होता आ रहा है। 9. वह अपनी आयु से छोटा लगता है। 10. वह आज घर नहीं जा रहा है। 11. क्या तुमने अपना स्कूल का काम पूरा कर लिया है? 12. उस दूकानदार का दिवाला निकल गया है। 13. वह इस स्कूल में 1980 से पढ़ रहा है। 14. क्या तुम्हारा भाई तुम्हारी सहायता करता है? 15. गरीब लोग आजकल कठिनता से अपना गुजारा करते है। 16. वह अपनी पुस्तक ध्यान से नहीं पढ़ता है। 17. मरे मित्र के पिताजी इस स्कूल में अध्यापक है।
B-1. मैं दिल्ली में रहता हूँ। यह एक बड़ा शहर है। दिल्ली भारत की राजधानी है। देश-देशांतरों के लोग यहाँ आते है। 2. यह व्यापर का केंद्र है। नई दिल्ली में बड़ी-बड़ी इमारतें है। मेरे पास रहने के लिए अपना मकान है। इस मकान की चार मंजिले है। 3. पिताजी खाण्ड का व्यापार करते है। 4. हमारे बहुत से किराएदार है। हम पहली मंजिल में रहते है। मैं नौवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। समय पर स्कूल जाता हूँ। माता-पिता मुझसे बहुत प्रसन्न रहते है। वे मुझे बहुत प्यार करते है। 5. मैं उनकी सदा सेवा करता हूँ।
Vocabulary
A-1. Train for Agra Leaves at 9 A.M. 2. Since four in the evening 4. Hover 5. Miss the morning train 6. Working in this department 7. To try one's best 9. Small for his age 11. Home task 12. Become bankrupt 15. Make both ends meet 16. Carefully
B-1. From far and near 2. Center of trade 3. Deal in 4. Tenants 5. Serve
Can we use 'not' after 'have/had' in the interrogative negative sentences ?
ReplyDeleteNo, we can't use of not after have/had in the interrogative negative sentences.
DeleteWe can use after subject.
Kya yah Naukar ak varsh se aacha kam kar raha hai
ReplyDeleteMast he learn english
ReplyDeleteवह कई दिनों से प्रतिक्षा कर रहा है
ReplyDelete