LESSON 20
Interrogative Pronouns and Adverbs
Model Sentences
A - Interrogative Pronouns
(Who, Whom, Whose, Which, What)
1. तुम्हारी घडी में क्या बजा है? What is the time by your watch?
2. मेरी पुस्तक के पन्ने किसने फाडे है? Who has torn the pages from my book?
3. आप किससे मिलना चाहते है? Whom do you want to meet?
4. यह कुर्सी किसकी है? Whose chair is this?
5. इनमे से कोण सी लेखनी आपकी है? Which of these pens is yours?
B - Interrogative Adverbs
(When, Why, How, Where, etc)
1. इतनी देर से आप कहाँ गये हुए थे? Where have you been so long?
2. तुम मेरी पुस्तक लौटने कब आओगे? When will you come to return my book?
3. अभी तक उसने मेरी पुस्तक क्यों नहीं लौटाई है? Why has he not returned my book so far?
4. तुम यहाँ कितनी बार आये हो? How many times have you been here?
5. वह कब से स्कूल नहीं आ रहा है? Since when he has not been attending the school?
Points to Remember
1. यदि Pronouns तथा Adverbs प्रशन करने के लिए प्रयोग हों तो उनको Interrogative Pronouns या Interrogative Adverbs कहा जाता है। वाक्य A 1 - 5 में who, whom, whose, which, what, etc. Interrogative Pronouns तथा वाक्य B 1 - 5 में when, why, how, where, etc. Interrogative Adverbs है।
2. बेजान वस्तु में 'which' या 'that' तथा जानदार वस्तु के लिए 'who' का प्रयोग होता है।
3. जब बहुत-सी वस्तुओं या आदमियों में किसी एक की ओर इशारा हो तो 'which' ही लगाते है। जैसे - तुम्हारे में से किसने यह बोतल तोड़ी है? Which of you has broken this bottle? तुमको कौन सी पुस्तक अच्छी लगी है? Which of these books have you liked?
4. Who के साथ किसी helping verb का प्रयोग नहीं होता (देखो वाक्य A -2)।
EXERCISE 20
A-1. किस बालक ने अपनी फीस नहीं दी है? 2. तुम्हारा भाई क्या काम करता है? 3. मुझे कौन पूछ रहा था? 4. रोगी का तापमान अब कितना है? 5. इस कक्षा में सबसे होशियार लड़का कौन सा है? 6. बम्बई में तुम किसके साथ ठहरोगे? 7. विपत्ति में भगवान के सिवाय और कौन सहायता करता है? 8. इसमें कौन सी गेंद तुम्हारी है? 9. भला आप जैसे स्वार्थी व्यक्ति के साथ कौन लेन देन करेगा?
B-1. तुम्हारा घर स्कूल से कितनी दूर है? 2. तुमने झूठ क्यों बोला? 3. तुम स्कूल से कब लौटोगे? 4. तुम समय पर क्यों नहीं पहुँचे? 5. तुम मेरे जन्म दिन के अवसर पर क्यों नहीं आये? 6. तुमने यह कोट कहाँ से खरीदा? 7. आजकल तुम कैसे हो? 8. सोमवार से वह कहाँ रहा? 9. तुम कितनी बार मसूरी गये हो? 10. आप प्रातः कितने बजे उठते हो? 11. तुम अपना समय व्यर्थ में क्यों गवाते हो? 12. तुम्हें वहाँ पहुँचने में कितना समय लगेगा?
Vocabulary
A-1. Which of the boys 2. What is your brother? 4. Temperature 5. Intelligent 7. In distress 9. Selfish, deal with
B-7. How are you getting along? 11. While away you time 12. How long
No comments:
Post a Comment