LESSON 25
Number - All Nouns
Model Sentences
1. मेरे पास सौ-सौ के नोट है। I have two Hundred-rupee notes
2. सरकार ने चार व्यक्तियों की एक समिति नियुक्त The Government has appointed a four-man
की है। committee
3. उस चरवाहे के पास बीस पशु है। That Shepherd has twenty heads of cattle
4. उसके पास पाँच भेड़े और दस बकरियाँ भी है। He has also five sheep and ten goats
5. कश्मीर के दृश्य बहुत ही मनोहर है। The scenery of Kashmir is very beautiful
6. मैंने बिखरी को दो पैसे दिये। I gave two paise to the beggar
7. उसके बाल भूरे है। His hair is grey
8. यह कैंची बिलकुल नई है। This pair of Scissors is brand new
9. पशु खेतों में चार रहे है। The cattle are grazing in the fields
10.बहुत से लोग प्रिय नेता का स्वागत करने के लिए आये। Many people came to welcome their beloved
leader
6. मैंने बिखरी को दो पैसे दिये। I gave two paise to the beggar
7. उसके बाल भूरे है। His hair is grey
8. यह कैंची बिलकुल नई है। This pair of Scissors is brand new
9. पशु खेतों में चार रहे है। The cattle are grazing in the fields
10.बहुत से लोग प्रिय नेता का स्वागत करने के लिए आये। Many people came to welcome their beloved
leader
Points to Remember
1. अनेक Nouns ऐसे होते है, जिनका अर्थ तो बहुवचन में होता है, परन्तु उनका प्रयोग एकवचन में होता है; जैसे hundred-rupee note, twenty heads of cattle, four-man committee, ten-year old, a week, a fortnight (देखो वाक्य 1-3 )।
2. बहुत से Nouns ऐसे भी है, जो एकवचन और बहुवचन में एक जैसे ही रहते है, जैसे sheep, scenery, cattle, fish, dozen, paise, hair, fruit. 'hair' या 'fruit' आदि nouns के साथ यदि कोई संख्यावाचक शब्द हो तो 's' लगता है (देखो वाक्य 4)।
3. अनेक Nouns ऐसे होते है जिनका अंग्रेजी में केवल plural में ही प्रयोग होता है, यद्यपि हिन्दी में इनका प्रयोग Singular में होता है जैसे - trousers, spectacles, shoes, scissors, tongs (देखो वाकय 8)।
4. People, poultry, gentry, clergy आदि ऐसे nouns है जो केवल Plural में ही प्रयुक्त होते है (देखो वाक्य 10)।
5. जब People शब्द को Plural में प्रयोग किया जाये तो इसका अर्थ जाति से होता है, लोगो से नहीं; जैसे The peoples of the world i.e., nations
EXERCISE 25
Translate the following into English :
1. उसके बाल काले और घुंगराले है। 2. तुम्हारे सर पर कई भूरे बाल है। 3. मुझे दो दर्जन केले दे दो। 4. क्या उसके पास दस रुपये के दो नोट है? 5. दस व्यक्तियों वाला एक आयोग नियुक्त किया गया है। 6. मेरे पास दस वर्ष से राखी हुई पुस्तक है। 7. पहाड़ो के दृश्य ने तो हम पर जादू कर दिया। 8. चिड़ियाघर में तीन नये हिरन लाये गये है। 9. मेरे ऐनक टूट गई है। 10. मेरा जूता बहुत टिकाऊ रहा है।
Vocabulary
1. Curly 3. Bananas 5. Ten-man Commission 7. Cast a spell 9. Spectacles 10. Shoes, last long
No comments:
Post a Comment