LESSON 13
Future Continuous Tense
Model Sentences
A - Affirmative Sentences
1. परसों हम वार्षिक परीक्षा दे रहे होंगे। We shall be taking the Annual Examination
day after tomorrow
2. मैं समय-समय पर आपको इस विषय की याद दिलाता I shall be reminding you about this matter
रहूँगा। off and on
3. उस समय बड़ई काम कर रहे होंगे। The carpenters will be working at that time
4. वह कई दिन अपने पति की मृत्यु का शोक मानती रहेगी। She will be mourning the death of her
Husband for many days
B - Negative Sentences
1. मैं कल इस समय घर पर नहीं जा रहा हूँगा। I shall not be going home at this time tomorrow
2. प्रधानमंत्री इस समय भाषण नहीं दे रहे होंगे। The Prime Minister will not be delivering a
lecture at this time
3. क्या वह समय-समय पर आपको मिलता नहीं रहेगा। Will he not be seeing you off and on?
4. वह इन दिनों अपने पिता की सहायता नहीं कर रहा होगा। He will not be helping his father these days
C - Interrogative Sentences
1. क्या वह कल शाम को मैच खेल रहा होगा? Will he be playing the match the next evening?
2. क्या तुम उसे बार-बार मिलते रहोगे? Will you be seeing him time and again?
3. क्या वह सदा के लिए विदेश जा रहा होगा? Will he be going abroad/leaving India for good?
4. जब हम स्टेशन पर पहुँचेंगे तो गाड़ी जा रही होगी? Will the train be moving when we reach the
station?
Points to Remember
1. हिन्दी में यह Tense रहा होगी, रही होगी, रहे होंगे आदि में समाप्त होता है। इसका अनुवाद Present Participle से पहले will be अथवा shall be लगाकर किया जाता है।
2. Shall और will के प्रयोग के अंतर का इस अध्याय मैं भी ध्यान रखो (देखो अध्याय 12)
3. Negative Sentences में Present Participle से पहले 'Shall not be' या 'Will not be' लगाया जाता है।
4. Interrogative Sentences में 'Shall' या 'Will' Subject के पहले लगाते है और 'be' Subject के बाद। उसके उपरान्त Present Participle
EXERCISE 13
Translate the following into English :
A-1. मैं कल विदेश जा रहा हूँगा। 2. पुलिस चोर की खोज कर रही होगी। 3. मैं कल यह पुस्तक लौटा रहा हूँगा। 4. वे प्रधानमंत्री का भाषण सुनने के लिए रामलीला मैदान में जा रहे होंगे। 5. समाचार पत्रों में इस विषय पर एक लंबी चर्चा चल रही होगी। 6. डॉक्टर के आने से पहले रोगी के प्राण निकल रहे होंगे। 7. हम समाज कल्याण कार्य कर रहे होंगे। 8. वह अपने बच्चे की मृत्यु पर रो रही होगी। 9. चौकीदार रात को सो रहा होगा। 10. मैं तुम्हे कभी-कभी पत्र लिखता रहूँगा।
B-1. दिवाली से पहले क्या वे अपने मकानों की सफेदी नहीं कर रहे होंगे। 2. क्या नौकर अपने मालिक की आज्ञा का पालन कर रहा होगा? 3. क्या वह अपने देश पर कलंक नहीं लगा रहा होगा? 4. क्या मुख्याध्यापक आज शाम को वार्षिक परीक्षा का परिणाम सुना रहे होंगे? 5. क्या आज भी सैकड़ो भिखारी सड़क पर सो रहे होंगे? 6. क्या हम आकल पीड़ित लोगो की सहायता नहीं कर रहे होंगे? 7. क्या वह नियमित रूप से व्यायाम करता रहेगा? 8. क्या जंगल में शेर जानवरों को मार रहे होंगे? 9. क्या कमरे की छत टपक रही होगी? 10. क्या मैं कल मैच खेल रहा हूँगा?
Vocabulary
A-1. Abroad 2. Tracing 4. Speech of the Prime Minister 5. A long controversy 6. Breathing his last 7. Social welfare work 9. Watchman 10. Now and then
B-1. Getting the house white-washed 2. Carrying out 3. Bringing a slur on the name of his country 4. Announcing 5. Hundreds of beggars, roadside 6. Famine-stricken 7. Regularly 9. Leaking
No comments:
Post a Comment