LESSON 29
Use of Prepositions
Model Sentences
A
At, In, On
1. मैं प्रायः सैर को जाता हूँ। I go for a walk in the morning
2. मैं चार बजे घर से चलता हूँ। I leave my house at 4 o'clock
3. वह सोमवार को यहाँ आया। He came here on Monday
4. वह इतवार शाम को 6 बजे बम्बई जायेगा। He will go to Bombay at 6 o'clock in the evening on Sunday
B
With, By
5. वह मेरे साथ स्कूल गया। He went to school with me
6. हम बस से स्कूल गये। We went to school by bus
C
Into, After, Before, Within
7. अपने मित्र को बचाने के लिए मैं नदी में कूद पड़ा। I jumped into the river to save my friend
8. हम एक वर्ष के बाद घर लौटे। We returned home after one year
9. मैं शाम से पहले यह कार्य समाप्त कर लूँगा। I shall finish this work before evening
10. तुम दस मिनट में स्कूल पहुँच जाओगे। You will reach the school within ten minutes
D
Since, For, From
11. वह सोमवार से ज्वर से पीड़ित है। He has been suffering from fever since Monday
12. घोडा एक घण्टे से दौड़ रहा है। The horse has been running for an hour
13. तुम्हे सुबह से शाम तक खेलना नहीं चाहिए। You should not play from morning till evening
E
Between, Among
14. यह बात तुम्हारे और मेरे बीच ही रहे। Let it remain between you and me
15. इस राशि को भिखारियों में बाँट दो। Distribute this money among the beggars
F
Beside, Besides
16. हम आग के समीप बैठे थे। We were sitting beside the fire
17. ईमानदार होने के अतिरिक्त वह विनम्र भी है। Beside being honest, he is polite
By, Till
18. क्या तुम पाँच बजे तक आ जाओगे? Will you come back by 5 o'clock?
19. जब तक मैं न आऊं, प्रतीक्षा करते रहो। Wait till I come back
Points to Remember
1. थोड़ा ही समय अथवा छोटी जगह, मकान आदि के लिए at का प्रयोग होता है, जबकि बड़े-बड़े देशो तथा नगरो के लिए in का।
2. जिसके द्वारा काम किया जाए, उसके साथ by तथा जो या जिसके साथ किया जाए, वहाँ with का प्रयोग होता है।
3. Into बाहर से भीतर की ओर के काम को प्रकट करता है, after समय की अवधि के बीत जाने को, before समय की अवधि से पहले को तथा within समय (काल) को।
4. Since नियत समय (Point of time) को, for कुछ समय (Period of time) को तथा from एक समय से लेकर दूसरे समय तक को बताता है।
5. Between दो के लिए, among दो से अधिक के लिए।
6. Beside का अर्थ है समीप या पास, besides का अर्थ है अतिरिक्त।
7. By इस बात का बोध कराता है कि कार्य या तो समय से पहले या नियत समय तक समाप्त हो जायेगा, till यही बताता है कि नियत समय तक काम हो जायेगा।
EXERCISE 29
Translate the following into English :
A-1. मेरा भाई दिल्ली में रहता है। 2. क्या तुम्हारा भाई शाहदरा में रहता है? 3. यह स्कूल बुधवार को कार्य आरन्भ कर देगा। 4. साँप को मेरे द्वारा लाठी से मार गया। 5. मैं साढे आठ बजे की गाड़ी से तुम्हारे साथ यात्रा करूँगा। 6. चाय को केतली में डाल दिया गया। 7. क्या तुम पाँच बजे से पहले नहीं आ सकोगे? 8. मैं दो मिनट में आपका सन्देह दूर कर दूँगा।
B-1. क्या तुम कुछ समय के लिए इधर आओगे? 2. हम एक घण्टे के लिए अजायबघर जा रहे है। 3. तुम्हें प्रातः चार से सात बजे तक पढ़ना चाहिए। 4. कुछ दूरी से देखिये। 5. भारत और रूस के बीच बड़े मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध है। 6. सरकार किसानों में उत्तम प्रकार के बीज बाँट रही है। 7. कुत्ता अपने स्वामी के पास बैठा है। 8. जुर्माना होने के अतिरिक्त उसे कॉलिज से निकाल दिया गया।
Vocabulary
A-3. Functioning 4. Snake, stick 5. Travel 6. Kettle, poured 8. Removed, doubt
B-2. Museum 4. Watch from a distance 5. Friendly, relations, exist 6. Seeds 8. Expelled
No comments:
Post a Comment