LESSON 40
Conditional Sentences
Model Sentences
A
1. यदि तुम जल्दी करोगें तो गाड़ी जल्दी पकड़ If you make haste, you will catch the train
लोगे।
2. यदि आप बहार जाये तो कृपया ये पत्र डाल दीजिये। If you go out, please post this letter
B
3. यदि वह समय पर मेरी सहायता न करता तो मैं मर If he had not helped me in time, I would
गया होता। have died
Or
Had he not helped me in time I would have
died
4. यदि तुमने व्यर्थ की बातों में समय नष्ट न किया होता Had you not wasted our time in idle talk, we
होता तो हम समय पर स्टेशन पहुँच जाते। would have reached the station in time
5. यदि यह आपकी खातिर न होता तो मैं कभी उसके Had it not been for your sake, I would have
विवाह में न जाता। never attended his marriage
6. यदि मैं तुम्हारे स्थान पर होता तो उसे मार-मार कर बाहर Were I you, I would have kicked him out
निकाल देता।
Or
If I were you, I would have kicked him out
7. यदि तुम गाड़ी से रह जाओ तो बस से चले आना। Should you miss the train, go by bus
8. यदि में आ सका तो अवश्य आऊँगा। (यदि मैं आ I would come if I could
सकता तो अवश्य आता)।
9. यदि वर्षा हुई तो मैं नहीं आऊँगा। In case it rains, I shall not come
Or
If it rains, I shall not come
10.यदि कल की छुट्टी हुई तो मैं तुम्हारे घर आऊँगा। I shall call on you tomorrow provided it is
a holiday
11. जब तक तुम यह काम समाप्त नहीं कर लोगे, तुम्हे You will not be allowed to leave until you
बाहर जाने की आज्ञा नहीं दी जायेगी। finish this work
12. जब तक कि यहाँ ठहरना बिल्कुल भी असंभव न Unless and until it becomes altogether
हो तुम्हें यहाँ से रत्ती भर भी नहीं हटना चाहिए। impossible to stay here, you should not
budge even an inch from this place
13. वह इतनी जोर से चिल्लाया मनो कि उसे उबलते He shrieked loudly as if he had been put into
हुए पानी में दाल दिया हो। boiling water
Points to Remember
1. हिन्दी में वाक्य का जो भाग Condition प्रकट करे वह Present Tense में हो अथवा Future Tense में, अंग्रेजी में इसका अनुवाद सदा Present Tense में ही किया जाता है। Principle Clause का Verb Present और Future में से कोई एक हो सकता है (देखो वाक्य न० 1 - 2)। स्मरण रहे कि इस प्रकार के Conditional वाक्यों में दो बार Future Tense का प्रयोग नहीं होता।
2. भाग B के वाक्यों से प्रकट होता है कि Condition भूतकाल में पाई जाती है और कोई बात जो होनी चाहिये थी या जिसके होने की आशा (अथवा आशंका) थी, वह नहीं हुई। इस प्रकार के Conditional वाक्यों का अनुवाद Condition बताने वाले वाक्यों में if के साथ Past Perfect Tense लगाकर करते है (देखो वाक्य न० 3)।
ऐसे वाक्यों के अनुवाद की एक दूसरी विधि यह है कि Past Perfect Tense में प्रयुक्त होने वाले had को condition दर्शाने वाले वाक्य के आरम्भ में लगा किया जाता है तथा Principle Clause में would have, could have, should have आदि के साथ Verb की तीसरी form लगा क्र किया जाता है (देखो वाक्य 3, 4, 5)।
3. कभी-कभी If के स्थान पर Were या Should का प्रयोग भी हो सकता है ; जैसे कि वाक्य 6, 7 में। स्मरण वीशेष अवस्था में Subject चाहे Singular हो या Plural उसके साथ were का ही प्रयोग होता है।
4. इसी प्रकार Past Tense के Conditional वाक्यों में If के स्थान पर in case और provided का भी प्रयोग हो सकता है (देखो वाक्य न० 9, 10)।
5. 'Unless' 'if not' के सामान है। इसलिए वाक्य के जिस भाग में 'Unless' का प्रयोग किया जाता है, उनमे किसी अन्य नकारार्थक शब्द (not, etc) का प्रयोग बिलकुल नहीं किया जाता (देखो वाक्य 11)। ''.........unless you do not finish this work'' गलत है।
6. जब ऐसे किसी वाक्य में एक बात पर बहुत अधिक बल दिया गया हो तो उसमें 'unless and until' दोनों एक साथ प्रयोग हो सकते है जैसे वाक्य 12 में। Conditional वाक्य में यहाँ भी not आदि नहीं लगाया जाता।
7. अंग्रेजी में as if का प्रयोग 'जैसे कि' या 'मनो कि' के स्थान पर किया जाता है। As if के बाद Verb सदा Past Tense में होता है और Subject चाहे Singular हो चाहे, Plural, Verb Plural ही होगा (देखो वाक्य 13)।
EXERCISE 40
Translate the following into English :
1. यदि मैं यह पुस्तक आज शाम तक समाप्त कर लूँगा तो तुम्हें दे दूँगा। 2. यदि तुम उससे मिलने जाओ तो मुझे भी साथ ले जाना। 3. यदि डॉक्टर समय पर नहीं आएगा तो रोगी दम तोड़ देगा। 4. जो दूसरों के लिए गड्डा खोदेगा, वह स्वयं उसमे गिरेगा। 5. यदि पुलिस पथराव करेंगे तो पुलिस गोली चला देगी। 6. यदि तुम दस मिनट पहले दमकल को सूचना देते तो वह समय पर घटना स्थल पर पहुँच जाते। 7. यदि वर्षा समय पर हो जाती तो खेती-बाड़ी अच्छी होती। 8. यदि मेरे वश में होता तो मैं तुम्हें इस नौकरी पर लगा देता। 9. यदि वह अपनी पढाई से विमुख न रहता तो आज क्यों फेल होता? 10. यदि तुम रास्ता भूल जाओ, तो किसी से पूछ लेना। 11. यदि तुम्हारे पास रूपया काम हो जाये तो मुझे तार दे देना। 12. यदि मैं तुम्हारी जगह होता तो उसके होश ठिकाने लगा देता। 13. जब तक तुम मेरा साथ न दोगे, मैं वहाँ नहीं जाऊँगा 14. यदि आप मेरे घर न आये तो मुझे कृपया टेलीफ़ोन कर दीजिये। 15. वह ऐसे हँसा मानो कि उसे कोई गुप्त खजाना मिल गया हो।
Vocabulary
2. Take me with you 3. Breathe one's last 4. One who digs a pit for others himself falls into it 5. Indulge in brick batting, open fire 6. Fire Brigade reached the spot in time 7. Rich harvest 8. in my control, appointed you to this post 9. Indifferent to studies 10. Should you lose you way, ask somebody 11. Run short of money, wire 12. To bring him to senses 14. Ring me up 15. Hidden treasure
No comments:
Post a Comment