LESSON 47
Co-Relatives
1. Both........................................and
2. Either......................................or
3. Neither....................................nor
4.Whether.....................................or
5. Not only..................................but also
6. Such...........................................as
7. So................................................as
8. As................................................as
9. As.................................................so
10. As much as.................................as
11. The same....................................that
12. The same.......................................as
13. Too..................................................to
14. The................................................the
15. Although.......................................yet
16. Lest............................................should
17. Rather..........................................than
18. No sooner..................................than
19. Hardly...........................................when
20. Scarcely.....................................when
before
Model Sentences
A
1. Both............and
वह धनी भी है और दानी भी। He is both rich and generous
2. Either...............or
(i) या मोहन ने या सोहन ने मेरी Either Mohan or Sohan has stolen my book
पुस्तक चुरायी है।
(ii) या तुमने या तुम्हारे साथियों ने Either you or your companions have stolen the
रूपया चुराया है। money
3. Neither.............nor
वह न अपने माता-पिता का आदर he respects neither his parents nor his teachers
करता है न अध्यापकों का।
Points to Remember
Either...........or, neither...........nor से जोड़े जाने वाले वाक्यों में Verb का प्रयोग Number तथा Person दूसरे Subject के Number तथा Person के अनुसार होता है। उपरिलिखित वाक्यों को ध्यान से पढ़ो। वाक्य 2 और 3 में Subject केवल एक है।
B
4. Whether.................or
चाहे कोई मेरी सहायता करे या न करे, I must cross this river whether anybody helps me
मैं इस नदी को अवश्य पर करूँगा। or not
5. Not only...............but also
न केवल वह स्वयं आया, अपितु अपने Not only did he come himself but brought with him
मित्र को भी साथ ले आया। his friend also
6. Such..................as
(i) ऐसे व्यक्ति ही जीवन में उन्नति करते है। Only such men as these make progress in life
(ii) वह इतना मुर्ख नहीं था, जितना कि उसे He was not such a fool as he was taken to be
समझ जाता था।
7. So...............as
वह इतना बुद्धिमान नहीं है, जितना कि उसका He is not so wise as his brother is
भाई है।
8. As...............as
वह इतना ही कंजूस है जितना कि वह धनी है। He is as close fisted as he is rich
Points to Remember
1. जब वाक्य not only से आरम्भ होता है तो Helping Verb को Subject से पहले लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 5)।
2. Such के बाद 'who' या 'which' का प्रयोग नहीं किया जाता।
3. So..........as प्रयोग Negative Sentences में होता है और as...........as का Positive Sentences में।
C
9. As..............so
जैसा बोवोगे वैसा काटोगे। As you sow, so shall you reap
10. As much.................as
मैं तुम्हारी इतनी सहायता करूंगा जितनी i will give you as much help as I can
कि मैं कर सकता हूँ।
11.The same................that
वह वही व्यक्ति है, तो कल तुम्हें मिलने आया This is the same person that came to see you
था। yesterday
12. The same......................as
यह कपडा उसी प्रकार का है, जैसा कि दूसरा। This is the same quality of cloth as the other
13. Too...........to (so.......that)
वह इतना निर्बल है कि चल नहीं सकता। He is too weak to walk
Or
He is so weak that he cannot walk
Points to Remember
1. जिन वाक्यों में की तुलना दूसरी से की जाये उनमें As.......so का प्रयोग किया जाता है।
2. हिन्दी में जब पहले वाक्यांश में 'नहीं' आये और दूसरे मैं 'जो' तो अंग्रेजी में The same.........that का प्रयोग होता है। परन्तु जब पहले वाक्यांश में 'वैसा' और दूसरे में 'जैसा' हो तो प्रायः The same............as का प्रयोग होता है।
3. Too के प्रयोग से वाक्य Positive Verb से बनता है, परन्तु So.........that के प्रयोग से वाक्य Negative बन जाता है।
D
14. The...............the
जितनी तेज तुम जाओगे उतनी ही जल्दी The faster you go, the earlier you will come back
हो आओगे।
15. Although..........yet or Though........yet
(i) यद्यपि वह बीमार था, फिर भी वह स्कूल आया। Although he was ill, yet he came to school
(ii) यधपि वह संकट में था, फिर भी (तथापि) उसने Though he was in trouble, yet he did not lose
साहस न छोड़ा। heart
16 Lest............should
(i) परिश्रम करो ऐसा न हो कि फेल हो जाओ। Work hard lest you should fail
(ii) जल्दी करो ऐसा न हो कि हम गाड़ी से रह जायें। Hurry up lest we should miss the train
17. Rather.............than
मैं भीख मांगने की अपेक्षा मरना पसंद करूँगा। I would rather die than beg
18. No sooner........than
ज्यों ही वह स्टेशन पर पहुँचा गाड़ी चल पड़ी। No sooner did he reach the station than the train
मैं भीख मांगने की अपेक्षा मरना पसंद करूँगा। I would rather die than beg
18. No sooner........than
ज्यों ही वह स्टेशन पर पहुँचा गाड़ी चल पड़ी। No sooner did he reach the station than the train
started
19. Hardly.........when
उसने अभी बोलना आरम्भ किया ही था कि Hardly had he started speaking when the people
लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। began to make a noise
Or
He had hardly started speaking when the people
began to make a noise
20. Scarcely...............when
मैं अभी मुश्किल से घर चला ही था कि मेरी I had scarcely (or scarcely had I) left the house
साईकिल एक वृक्ष से टकरा गई। when my cycle ran into a tree
19. Hardly.........when
उसने अभी बोलना आरम्भ किया ही था कि Hardly had he started speaking when the people
लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। began to make a noise
Or
He had hardly started speaking when the people
began to make a noise
20. Scarcely...............when
मैं अभी मुश्किल से घर चला ही था कि मेरी I had scarcely (or scarcely had I) left the house
साईकिल एक वृक्ष से टकरा गई। when my cycle ran into a tree
Points to Remember
1. हिन्दी में जितना......उतना का अंग्रेजी में The......the से अनुवाद किया जाता है। दोनों the के पश्चात् Comparative degree का प्रयोग किया जाता है।
2. Although या though के पश्चात् सदा yet आता है but का प्रयोग अशुद्ध है।
3. Lest के बाद सदा should का प्रयोग किया जाता है। Lest का अर्थ so that not होता है। इसलिए ऐसे वाक्य में not का प्रयोग नहीं होता।
4. जिन वाक्य में rather का प्रयोग किया जाता है, उसके पश्चात् सदा than आता है और पहले verb के साथ would लगाया जाता है परन्तु दुसरे के साथ नहीं।
5. हिन्दी में जो वाक्य 'ज्योहीं' से आरन्भ होते है, उसका अनुवाद 'no sooner........than' से किया जाता है।
6. Hardly.....when और scarcely.........when का रप्रयोग यह प्रकट करता है कि एक काम अभी मुश्किल से पूरा हुआ ही था कि दूसरा शुरू हो जाता है।
EXERCISE 47
Translate the following into English :
A-1. वह कार्यकुशल भी है और दूरदर्शी भी। 2. या तो मुझे तुम पर विश्वास है या रमेश पर। 3. न तो मैं किसी को गली देता हूँ, न किसी से गली सुन सकता हूँ।
B-1. तुम मेरी मदद करो या नहीं, मैं इस काम को स्वयं ही कर लूँगा। 2. तुम्हारा भाई शराब ही नहीं पिता बल्कि जुआ भी खेलता है। 3. वह इतना चालाक नहीं था, जितना कि वह अपने आप को समझता था 4. मैं इतना मुर्ख नहीं हूँ कि उसकी चाल में आ जाऊँ।
C-1. जैसी माँ वैसी लड़की। 2. यह मकान भी वैसा ही है, जैसा कि हमारा। 3. वह इतनी थोड़ी आयु का है कि उसे नौकरी नहीं दी जा सकती। 4. समाचार इतना साधारण था कि उस पर ध्यान नहीं जिया जा सकता था।
D-1. कुआँ जितना गहरा खोदोगे उतना ही ठंडा और मीठा पानी मिलेगा। 2. जितना अधिक धन होता है, आदमी उतना ही लालची होता है। 3. यद्यपि हम दिल्ली में रहते है, फिर भी हमने यहाँ के सभी ऐतिहासिक स्थान नहीं देखे। 4. मैं अपने पद से त्याग पत्र दे दूँगा, पर किसी की खुशामद नहीं करूँगा। 5. वह अपमानजनक जीवन जीने से मर जाना पसन्द करेगा। 6. ज्यों ही हम स्कूल पहुँचे घण्टी बज गई। 7. अभी मुश्किल से मकान बनकर तैयार ही हुआ था कि बरसात शुरू हो गई।
Vocabulary
A-1. Efficient, far-sighted 3. Nor can hear being abused
B-1. Assist 2. Gambles 3. Clever, thought him to be 4. To be taken in
C-1. As is the mother, so is the daughter 3. Too young to be employed 4. Too ordinary to be taken notice of
D-1. Sink, cooler, sweeter 2. The more a man has, the more he desires 3. Historical places 4. I would rather resign my post than seek anybody's help 5. To lead a disgraceful life 7. Rains set in
No comments:
Post a Comment