LESSON 50
Use of 'Dare' and 'Need'
Model Sentences
A - (Dare)
1. उसमें नदी पार करने का साहस नहीं। He dare not cross the stream
2. वह नदी पार करने का साहस करता है। He dare to cross the stream
3. क्या तुममें मेरे सामने बोलने का साहस है? Dare you speak before me?
4. उसमें तुमसे लड़ने का साहस न था। He dared not fight with you
5. मैंने साँप को मारने का साहस किया। I dared to kill the snake
6. उसने मुझे मकान की छत से कूदने के लिए He dared me to jump from the roof of
ललकारा। the house
2. वह नदी पार करने का साहस करता है। He dare to cross the stream
3. क्या तुममें मेरे सामने बोलने का साहस है? Dare you speak before me?
4. उसमें तुमसे लड़ने का साहस न था। He dared not fight with you
5. मैंने साँप को मारने का साहस किया। I dared to kill the snake
6. उसने मुझे मकान की छत से कूदने के लिए He dared me to jump from the roof of
ललकारा। the house
B - (Need)
1. उसे मेरे घर आने की आवश्यकता नहीं। He need not to come to my house
2. क्या मुझे यहाँ ठहरने की और कोई आवश्यकता है? Need I stay here any longer?
3. तुम्हें मेरी प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। You need not have waited for me
4. कमरों की सफेदी कराने की आवश्यकता है। The rooms need white-washing
5. मुझे और किसी वस्तु की आवश्यकता नहीं है। I do not need anything else
6. कल आपको पुस्तकें लाने की आवश्यकता नहीं। You needn't bring your books tomorrow
Points to Remember
A-1. Dare का प्रयोग दो प्रकार से किया जा सकता है - एक तो Transitive Verb के रूप में - (जबकि इसका अर्थ होता है, 'ललकारना' ) तथा दूसरा Incomplete या defective Verb के रूप में (जबकि इसका अर्थ 'साहस करना' होता है)।
2. In the Negative or Interrogative forms 'dare' may or may not be followed by the infinitive 'to' but more often then not 'to' is omitted. However, in sentences without 'do' or 'did', 'dare' is followed by the infinitive without 'to'
(i) He does not dare (to) say such a thing
Did he dare (to) come here again?
(ii) They dared not speak. Dare they do this?
3. In the Affirmative sentences 'dare' is conjugated like an ordinary verb ; i.e. 'dares/dare' in the present, 'dared' in the past. But in the negative and interrogatiive ones it can be conjugated either like an ordinary verb or like an auxiliary :
Negative present : do'does not dare dare not
Past : did not dare dared not
Interrogative Present : do you/does he dare? dare you/he?
Past : did you/did he dare? dared you/he?
'Dare' is also an ordinary transitive verb meaning challenge' (but only to deeds requiring courage). It is followed by object + infinitive with 'to' :
Mother : Why did you throw that stone through the window?
Son : Another boy dared me to (throw it)
4. Past Tense में 'dared' या 'durst' का प्रयोग किया जाता है। ध्यान रहे कि आजकल 'durst' का प्रयोग काम ही किया जाता है। अधिकतर 'dared' को ही प्रयोग में लाया जाता है।
5. Past Tense में 'dared' जब Negative Sentences में आये तो उनके साथ 'to' नहीं लगाया जाता, परन्तु Positive Sentences में 'to' लगाया जाता है (देखो वाक्य A-4 , 5)।
6. वाक्य A -6 में 'dare' का प्रयोग Transitive Verb के रूप में किया गया है। ऐसे वाक्यों में साधारण क्रिया की भाँति ही प्रयोग में लाया जाता है।
7. 'Dare say' is used only with the first person singular and it has two idiomatic meanings
(i) Probably or I suppose
I dare say there is a museum in this city
(ii) I accept or believe what you say (but it makes little difference)
Driver : I am dead tired
Passenger : I dare say you are, but we must keep going to avoid delay
B - 1. Negative Sentences में Third person Singular के साथ need हो लगाया है, needs नहीं (देखो वाक्य B-1)।
2. जिस प्रकार dare के बाद Negative और Interrogative वाक्य में 'to' नहीं लगाया जाता, वैसे ही need के पश्चात् भी Infinitive 'to' नहीं लगता।
3. Past Tense में भी need का प्रयोग होता है, needed का नहीं, और इसके बाद आने वाले Verb को Perfect Tense में लगाया जाता है (जैसे वाक्य न० B - 3)।
4. कई बार need का प्रयोग साधारण क्रिया के रूप में भी किया जाता है (जैसे वाक्य B -4 और 5)। इस दशा में Present Tense में Third Person Singular के साथ 'needs' तथा Past Tense में needed का प्रयोग हो सकता है जैसे He needs our help. They needed four pairs of socks
EXERCISE 50
Translate the following into English :
A-1. क्या तुम माली के होते हुए फूल तोड़ने का साहस कर सकते हो? 2. चोरों में इतना साहस नहीं हुआ कि पुलिस को देखकर ठहर जाते। 3. क्या वह मेरी बात काटने का साहस कर सकता है? 4. मेर विचार है कि यदि हम सब मिलकर सोचें तो इस संकट पे काबू प् लेंगे। 5. उसे मेरी हंसी उड़ाने का साहस हुआ कैसे? 6. मुझमे इतना साहस नहीं कि ऐसी झूठी अफवाह उडाता फिरू। 7. किसमें इतना साहस कि राजा की सत्ता को ललकार सके?
B-1. इस कुर्सी की बायीं टाँग को मरम्मत की आवश्यकता है। 2. तुम्हें मेरी प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं। 3. क्या इस बात की आवश्यकता है कि पहले मैं तुम्हारे घर जाऊँ और फिर स्कूल जाऊँ? 4. क्या इसकी आवश्यकता है कि मैं फिर आपको इस बात की दूबारा याद दिलाऊँ? 5. मेरा कल तक यहाँ पहुँचना अति आवश्यक है। 6. यदि हम स्वयं बचत करें तो अन्य देशों से रुपया माँगने की कोई आवश्यकता नहीं।
Vocabulary
A-1. In the presence of 2. Stay, at the sight of 3. Contradict 4. Dare say, put our heads together, tide over the difficulty 5. Make fun of 6. Spread this rumor 7. Challenge, authority
B-1. The left leg of this chair needs repair 3. Need I come to your house first and then go to shcool? 4. Remind 5. Must need 6. If we economise ourselves, beg anything of others
MISCELLANEOUS EXERCISE NO. 10
[ Revision Exercise of Lessons 44 - 50 ]
Translate the following into English :
A-1. मैंने यह काम स्वयं ही किया है। 2. मेरे मित्र ने इस अवसर का पूरा-पूरा लाभ उठाया। 3. मैं स्वयं ही तुम्हारे पास आ रहा था। 4. यह वही लड़का है जो मुझे कल मिला था। 5. जिस व्यक्ति से तुम्हारा परिचय कराया था, वह तुम्हें मिलने आया है। 6. यह वही पुस्तक है, जो तुमनें मुझे दी थी। 7. मैंने उससे पुछा कि वह इतनी देर से क्यों आये? 8. उसने मुझसे पुछा कि अपना काम समाप्त कर लिया है। 9. अध्यापक ने लड़कों को आशीर्वाद दिया कि वे सफल हो। 10. क्या तुमने सूचित कर दिया है कि तुम कब आओगे?
B-1. ऐसे ही व्यक्ति जीवन में सफल होते है। 2. वह उतना ही कंजूस है जितना कि वह अमीर है। 3. न तो वह स्वयं आया और न उसका भाई। 4. जीतनी जल्दी आओगे उतनी शीघ्र ही लौटोगे। 5. परिश्रम करो ऐसा न हो कि फेल हो जाओ। 6. ज्यों हो वह से निकल, वर्षा होने लगी। 7. वह अभी बोलने के लिए उठा ही था कि किसी ने उस पर गोली चला दी। 8. अभी मकान बनकर तैयार ही हुआ था कि अचानक उसका देहान्त हो गया।
Vocabulary
A-1. Myself 2. Availed himself of the opportunity fully 5. Introduced 10. Informed
B-1. Succeed in life 2. Close-fisted 7. Fired at him 8. Die, all of a sudden
TEST PAPER III
Translate the following into English :
A-1. प्रणाम श्रीमान जी ! प्रातः ही मैं आपको कष्ट देने आया हूँ। आशा है आप क्षमा करेंगे। 2. क्या आपको कुछ अवकाश है? मुझे आपसे आवश्यक काम है। 3. गाडी खचाखच भरी हुई थी। 4. मुझे एक विचार सुझा है। 5. कहिये आपने इतनी देर कहाँ लगा दी? मैं तो चिन्तित हो उठा था। 6. हमने जी भरकर खाया। आप भूखे तो नहीं रहे? 7. मैं कल आपके घर गया था, परन्तु आपके दर्शन न हो सके। 8. अपराधी को फाँसी का दण्ड दिया गया। 9. क्या आप आये है? अन्दर क्यों नहीं आ जाते? कहिये क्या हाल है? 10. ज्योहीं वह स्कूल पहुँचा मूसलाधार वर्षा होने लगी।
B-1. रामू हमारे स्कूल का चपरासी है। वह पूर्व का रहने वाला है। 2. एक विचित्र भाषा बोलता है। उसकी आयु 35 वर्ष की है। 3. बड़ा हंसमुख है। अपने काम में बड़ा चतुर है। प्रिंसिपल साहब के कमरे के बाहर बरामदे में बैठा रहता है। अक्सर स्कूल के कागज लेकर अन्य अध्यापकों के पास जाता है। 4. जब छुटियो. का हुक्म लेकर प्रत्येक कमरे में जाता है तो उसके मुख पर एक अजीब मुस्कान होती है। लड़के तथा अध्यापक इसका स्वागत करते है। परन्तु जब प्रिंसिपल का बुलावा लेकर आता है तो सब घबरा से जाते है।
C-1. किसी गाँव में एक भिखारी रहता था। सारा दिन भीख-माँग कर अपना पेट पालता था। उसके स्री और बच्चे भी थे। वे भी सारा दिन भीख माँगते थे। 2. एक दिन की बात है कि वह भीख माँगता हुआ एक आदमी के घर पहुँचा। दरवाजा भीतर से बन्द था। भिखारी ने दरवाजा खटखटाया। अन्दर से एक कुत्ते की आवाज सुनाई दी। भिखारी डर गया। चुपके से वहाँ से हट गया। उसको डर था कि कहीं कुत्ता उसे काट न ले।
C-1. किसी गाँव में एक भिखारी रहता था। सारा दिन भीख-माँग कर अपना पेट पालता था। उसके स्री और बच्चे भी थे। वे भी सारा दिन भीख माँगते थे। 2. एक दिन की बात है कि वह भीख माँगता हुआ एक आदमी के घर पहुँचा। दरवाजा भीतर से बन्द था। भिखारी ने दरवाजा खटखटाया। अन्दर से एक कुत्ते की आवाज सुनाई दी। भिखारी डर गया। चुपके से वहाँ से हट गया। उसको डर था कि कहीं कुत्ता उसे काट न ले।
Vocabulary
A-1. Good morning, give you a trouble 2. Spare time, an urgent piece of business 3. Overcrowded 4. Hit upon a plan 5. Feeling worried 6. Ate to our fill 8. Accused, Sentenced to death 9. How you do?
B-1. Hails from 2. Strange language 3. Good-natured 4. Smile
C-1. Earned his livelihood 2. Slipped away quietly
No comments:
Post a Comment