LESSON 34
Direct and Indirect Speech (Contd.)
Imperative Sentences
Model Sentences
1. पिताजी ने मुझसे कहा कि जितना कमाते हो Father said to me, ''Do not spend more than
उससे अधिक खर्च मत करो। you earn (Direct)
Father advised me not to spend more than I
earned.'' (Indirect)
2. अध्यापक ने छात्रों से कहा कि दीवारों पर मत The teacher said to the students, ''Do not write
लिखो। on the walls''. (Direct)
The teacher forbade the students to write on
the walls. (Indirect)
3. चपरासी ने कहा कृपया इस बार मुझे क्षमा कर The peon said, ''Please excuse me this time,''
दीजिये। (Direct)
The peon requested to be excused that time
(Indirect)
4. उसने भगवान से कहा कि मुझ पर दया करो। He said to God, ''Have mercy upon me.''
(Direct)
He prayed (or begged) God to have mercy
upon him. (Indirect)
5. उसने मुझसे कहा कि आओ शाम को प्रदर्शनी He said to me, ''Let us go to the exhibition this
देखने चले। evening.'' (Direct)
He proposed that we should go to the
exhibition that evening. (Indirect)
6. मैंने अपने मित्र से कहा कि स्वस्थ रहने के लिए I said to my friend, ''Go for a walk to maintain
सैर को जाओ। health.'' (Direct)
I suggested to my friend that he should go for
a walk to maintain health (Indirect)
Points to Remember
1. Imperative Sentences में आज्ञा, प्रार्थना, उपदेश, आदि पाया जाता है और उसमें verb की पहली form का ही प्रयोग किया जाया है।
2. Indirect form में Imperative वाक्य Infinitive बन जाता है अर्थात verb के पहले 'to' लग जाता है। Run का to run तथा do not run का not to run इतियादि। Connective के रूप में that का प्रयोग तभी हो सकता है जबकि Reported speech 'Let' से आरन्भ हो (देखो वाक्य न० 5)।
3. Indirect form बनाते समय Reporting Verb के परिवर्तनों की विधि पर विशेष ध्यान दो। Reporting Verb को नीचे वाली क्रिया में बदल दो :
(i) Command - Order, command etc.
(ii) Advice - Advise, forbid, urge etc.
(iii) Request - Request, beg, entreat, ask etc.
4. जो वाक्य Let से आरम्भ होते है उनके अर्थ के अनुसार Reporting Verb के स्थान पर Suggested, Persuaded, Proposed आदि को लगाया जाता है।
5. Pronouns में परिवर्तन वैसे ही होगा, जैसे कि अन्य प्रकार के वाक्यों में।
2. Indirect form में Imperative वाक्य Infinitive बन जाता है अर्थात verb के पहले 'to' लग जाता है। Run का to run तथा do not run का not to run इतियादि। Connective के रूप में that का प्रयोग तभी हो सकता है जबकि Reported speech 'Let' से आरन्भ हो (देखो वाक्य न० 5)।
3. Indirect form बनाते समय Reporting Verb के परिवर्तनों की विधि पर विशेष ध्यान दो। Reporting Verb को नीचे वाली क्रिया में बदल दो :
(i) Command - Order, command etc.
(ii) Advice - Advise, forbid, urge etc.
(iii) Request - Request, beg, entreat, ask etc.
4. जो वाक्य Let से आरम्भ होते है उनके अर्थ के अनुसार Reporting Verb के स्थान पर Suggested, Persuaded, Proposed आदि को लगाया जाता है।
5. Pronouns में परिवर्तन वैसे ही होगा, जैसे कि अन्य प्रकार के वाक्यों में।
EXERCISE 34
Translate the following both in the Direct and Indirect forms of narration :
1. मैंने नौकर से कहा कि मख्खियों को कमरे में मत आने दो। 2. अध्यापक ने लड़कों से कहा कि फर्श पर मत थूको। 3. पिता ने बच्चो से कहा कि सदा समय के पाबन्द रहो। 4. उन्होंने कहा कि सोतो को मत छेड़ो। 5. लड़कों ने अध्यापक से कहा कि कृपया हमें मैच खेलने की आज्ञा दीजिए। 6. मैंने अपने मित्रो से कहा कि फ़िज़ूल की बातों में अपना समय नष्ट मत करो। 7. प्रधानमंत्री ने श्रोताओं से कहा कि भारत को आर्थिक दृष्टि से संम्पन्न बनाने में हमारी सहायता कीजिये। 8. डॉक्टर ने रोगी से कहा कि जब तक तुम ठीक नहीं होते तब तक तुम बिस्तर में रहो। 9. पिताजी ने पुत्र से कहा कि साहस न छोड़ो और एक और परीक्षा दे डालो। 10. उसने कहा कि आओ इस कठिन समस्या पर मिलकर सोचें और कोई रास्ता ढूँढ निकाले। 11. अध्यापक ने कहा - चुप हो जाओ ; शोर मत करो। 12. अपराधी ने मजिस्ट्रेट से कहा - श्रीमान जी ! इस बार मुझे क्षमा कर दें। 13. दीपक ने कहा - मित्र ! कृपया मुझे पाँच हज़ार रुपये उधार दीजिये। 14. स्वामी ने नौकर से कहा - पानी का एक गिलास लाओ।
Vocabulary
1. Flies 2. Spit, floor 3. Be punctual 4. Let the sleeping dogs lie 6. Idle talk 7. Financially sound 8. Keep in bed 9. To lose heart 10. Discus the matter, find a way out 12. Accused, magistrate 13. Lend 14. Tumbler (glass)
No comments:
Post a Comment