LESSON 37
Transitive and Intransitive Verbs
Model Sentences
A - Verbs Transitives in English but
Intransitive in Hindi
1. वह घर देर से पहुँचा। He reached home late
2. उसने धनी व्यक्ति की लड़की से विवाह किया। He married the daughter of a rich man
3. दोनों भाई एक-दूसरे से मिलते-जुलते है। Both the brother resemble each other
4. मैं जूठे से घृणा करता हूँ और कभी उस पर विश्वास I hate a liar and never trust him
नहीं करता।
5. उसने एक बड़ी फ़ौज के साथ देश पर आक्रमण कर He invaded the country with a big army
दिया।
नहीं करता।
5. उसने एक बड़ी फ़ौज के साथ देश पर आक्रमण कर He invaded the country with a big army
दिया।
B - Transitive Verbs used with and
without Prepositions
1. मैं नित्य स्कूल में उपस्थित होता हूँ। I attend the school daily
2. मैं अपनी पढ़ाई का नियमपुर्वक ध्यान रखता हूँ। I attend to my studies regularly
3. आओ, इस गीत को आरम्भ कर दें। Let us begin this song
4. आओ, इस गीत से गाना आरम्भ करे। Let us begin with this song
5. जरा जाकर पूछो कि क्या गाड़ी देर से आ रही है। Just go and inquire whether the train is
coming late
6. पुलिस इस मामले कि छानबीन कर रही है। The police is inquiring into this matter
7. उसने काम को छुआ तक नहीं। He did not even touched the work
8. उसने इस समस्या की ओर केवल संकेत ही किया। He simply touched upon this problem
Points to Remember
1. Intransitive Verb के साथ किसी न किसी Preposition का प्रयोग होता है परन्तु Transitive Verb के साथ Preposition नहीं लगाई जाती।
2. कई ऐसे Verb होते है जो हिन्दी में तो Intransitive होते है परन्तु अंग्रेजी में उनका प्रयोग Transitive में होता है। ऐसे Transitive Verbs के साथ Preposition का प्रयोग किया जाये तो अनुवाद अशुद्ध होगा (देखो वाक्य न० A -1 से 5)।
नीचे लिखे Verbs अंग्रेजी में Transitive रूप में ही प्रयुक्त होते है - Assit, ask, allow, admit, enter, invade, order, obey, fear, hate, marry, love, inform, trust, resemble, treat, resign, forgive, excuse, hinder, investigate, recommend, benefits etc.
3. यदि Transitive Verbs के साथ Preposition लगा दी जाये अर्थात उनको Intransitive की तरह प्रयोग किया जाये तो उनका अर्थ बदल जाता है (देखो वाक्य B - 2,4,6,8)। निम्नलिखित Verbs को Intransitive की तरह प्रयोग किया जाता है :-
Attend, count, call, deal, eat, feel, guard, send, succeed, tell, taste, touch, etc.
4. कुछ Verbs ऐसे भी होते है, जो Transitive और Intransitive दोनों रूपों में प्रयुक्त होते है। उनके भी अर्थ में भेद रहता है, जैसे -
उसने दूध उबाल। He boiled the milk
दूध उबल रहा था। The milk was boiling
Fly, melt, eat, see आदि इसी प्रकार के Verbs है।
EXERCISE 37
Translate the following into English :
1. हमे अपने पड़ोसियों से प्रेम करना चाहिये। 2. हाथ से काम करने से घृणा मत करो। 3. उसने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। 4. पिताजी ने मुझे अपने मित्र के यहाँ जाने की आज्ञा नहीं दी। 5. क्या आप मेरी नौकरी की सिफारिश करेंगे? 6. तुम्हारी शक्ल अपने पिता से बहुत मिलती-जुलती है। 7. देश की उन्नति के मार्ग में बाधा मत डालो। 8. जब तुम यहाँ आओ तो मुझे सूचित अवश्य करना। 9. कमेटी ने इस मामले की जाँच-पड़ताल कर ली है। 10. वह मुझे घर पर मिलने आया।
Vocabulary
1. Neighbours 2. Do not hate manual labour 3. Resign 4. Allow 5. Recommend 6. Resemble 7. Hinder or impede 8. Inform 9. Investigate 10. Call on
No comments:
Post a Comment