PART II
LESSON 36
Agreement of Verb with its Subject
Model Sentences
A
1. वह पढ़ रहा है। He is reading
2. वे खेल रहे है। They are playing
3. मैं उसकी आयु का हूँ। I am of his age
4. वह रात को पढता है। He reads at night
5. सीता और गीता खेल रही है। Sita and Geeta are playing
6. दो और दो चार होते है। Two and Two make four
7. कविऔर कलाकार आये है। The poet and the artist have come
8. प्रसिद्ध देशभक्त और दार्शनिक की मृत्यु हो गई है। The famous patriot and philosopher is dead
9. डबलरोटी और मक्खन मेरा प्रिय भोजन है। Bread and butter is my favourite dish
10.सीता खेल रही है न कि गीता। Sita and not Geeta is playing
Points to Remember
1. Singular Subject के साथ Verb भी Singular ही होगा और Plural Subject के साथ Plural (देखो वाक्य न० 1 - 3)।
2. यदि Subject Third Person Singular में हो तो Present Indefinite Tense में Verb की पहली form के साथ 'S' लगाया जाता है। (देखो वाक्य न० 4) यदि Subject Plural हो तो Present Indefinite Tense में 's' नहीं लगाया जाता।
3. यदि वाक्य में 'and' से मिले हुए दो या अधिक Noun हों और वे Subject के रूप में आये हो तो Verb Plural होगा (देखो वाक्य न० 5, 6)। परन्तु यदि and और दूसरे Noun के बीच में not आ जाये तो Verb पहले Subject के अनुसार होता है (देखो वाकय न० 10)।
4. यदि दो या उससे अधिक Singular Noun एक ही व्यक्ति अथवा वस्तु के लिए आयें तो Verb Singular में ही होगा (देखो वाक्य न० 8, 9)। परन्तु जब Nouns भिन्न-भिन्न व्यक्तियों या वस्तुओं के लिए आयें तो Verb Plural ही रहेगा। याद रहे कि दूसरे Noun के साथ the लगाने से दो पृथक व्यक्तियों का बोध होता है और इसलिए ऐसे वाक्यों में Verb भी Plural होगा (देखो वाक्य न० 7)।
B
Model Sentences
1. बच्चे अपने माता-पिता के साथ पिकनिक के लिए The children along with their parents are
जा रहे है। going for a picnic
2. पिता अपने दो पुत्रो के साथ मैच देखने जा रहे है। Father with his two sons is going to witness
the match
3. वह भी अनुपस्थित है और उसका भाई भी। He as well as his brother is absent
4. विद्यार्थी भी कक्षा में थे तथा अध्यापक भी। The students as well as the teacher were
in the class room
5. पुष्पा और उसकी सहेलियाँ वहाँ थी। Pushpa as well as her friends was there
6. तुमने या तुम्हारे भाई ने मेरी पुस्तक चुराई है। Either you or your brother has stolen my
book
7. या तो मोहन ने या उसके मित्रों ने फूल तोड़े है। Either Mohan or his friends have plucked
the flowers
8. न ही तुम और न ही वह मेरी सहायता करने को Neither you nor he is ready to help me
तैयार है।
9. इन दोनों में से कोई भी कमीज़ ठीक रहेगी। Either of the shirts will serve the purpose
10.उन दोनों में से कोई भी नहीं आया है। Neither of the two has come
11.शशि या कांता में से एक ने झूठ बोला है। Shashi or Kanta has told a lie
12.तुम्हारा या तुम्हारे सम्बन्धियों का अपराध है। You or your relatives are at fault
Points to Remember
1. जब दो Subjects एक दूसरे के साथ with, as well as, along with, etc द्वारा मिलाए गए हो तो Verb सदा पहले Subject के अनुसार लगाया जाता है। (देखो वाक्य न० 1 - 5)।
2. जब दो Subjects ''Either.........or'' या ''Neither.......nor'' द्वारा जोड़े गए हो तो Verb दूसरे Subject के Number के अनुसार लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 6 - 9)।
3. परन्तु जब किसी वाक्य में Subject से पहले केवल Either या Neither हो तो Verb सदा Singular होता है। ऐसे वाक्यों में either तथा neither का प्रयोग दो वस्तुओं या दो व्यक्तियों के लिए किया जाता है (देखो वाक्य न० 10)।
4. इस प्रकार यदि or या nor दो Singular Nouns को मिलाएं तो Verb Singular ही होगा (देखो वाक्य न० 11)।
5. जब दो Nouns भिन्न-भिन्न number के हों तथा or या nor द्वारा परस्पर मिलाये गये हो तो जो Subject Plural में हो, उसको Verb के समीप रखते है और Verb भी Plural में आता है (देखो वाक्य न० 12)।
3. परन्तु जब किसी वाक्य में Subject से पहले केवल Either या Neither हो तो Verb सदा Singular होता है। ऐसे वाक्यों में either तथा neither का प्रयोग दो वस्तुओं या दो व्यक्तियों के लिए किया जाता है (देखो वाक्य न० 10)।
4. इस प्रकार यदि or या nor दो Singular Nouns को मिलाएं तो Verb Singular ही होगा (देखो वाक्य न० 11)।
5. जब दो Nouns भिन्न-भिन्न number के हों तथा or या nor द्वारा परस्पर मिलाये गये हो तो जो Subject Plural में हो, उसको Verb के समीप रखते है और Verb भी Plural में आता है (देखो वाक्य न० 12)।
C
Model Sentences
1. प्रत्येक व्यक्ति अपना उल्लू सीधा करता है। Every man has his own axe to grind
2. प्रत्येक ऐरा-गैरा आजकल नेता बनना चाहता है। Every Tom, Dick and Harry wants to be a
leader these days
3. हममें से प्रत्येक को परिवार के लिए कुछ न कुछ Each one of us has to earn something for
कमाना पड़ता है। the family
4. बहुत-सी पुस्तकें गुम हो गई है। Many a book has been lost
5. न केवल रमेश बल्कि सुरेश को भी दण्ड दिया गया। Not only Ramesh but also Suresh was
punished
6. न केवल रमेश बल्कि उसके मित्रों को भी दण्ड Not only Ramesh but also his friends were
दिया गया। punnished
7. तुम ही हानि के लिए उत्तरदायी हो। It is you who are responsible for this loss
8. तुम्हारी सहायता ने ही मुझे लूटने से बचाया है। It is your help which has saved me from
being robbed
9. हर वस्तु जो चमकती है सोना नहीं होती। All that glitters is not gold
10.इस कक्षा में सभी छात्रों ने साफ़-सुथरे कपडे पहने है। All the students of this class are neatly
dressed
11.इस मकान की खिड़कियाँ शीशे की बनी हुई है। All the windows of this house are made of
glass
Points to Remember
1. Every, everyone, each, many a आदि से आरम्भ होने वाले वाक्यों में सदा Verb Singular में ही अत है (देखो वाक्य न० 1 - 4)।
2. जब दो Singular Subject 'not only.......but also' द्वारा मिलाये जाते है तो Verb Singular में ही प्रयुक्त होगा। परन्तु यदि वे Subjects भिन्न-भिन्न Numbers के हों तो Verb पिछले Subject के अनुसार होगा (देखो वाक्य न० 5, 6)।
3. किसी वाक्य में प्रस्तुत Relative Pronoun के Verb का Number और Person वाकय के Verb के Number तथा Person के अनुसार होता है (देखो वाक्य न० 8)।
4. जब किसी वाक्य का Subject बहुत से शब्दों से मिलकर बनता है तो Verb Original Subject के अनुसार होता है (देखो वाक्य न० 10, 11)।
D
Collective Nouns
Model Sentences
1. जनता को हार्दिक निमंत्रण है। The public are cordially invited
2. जनता से निवेदन है कि जरा धैर्य रखे। The public is requested to have patience
3. सरकार ने जनता पर भारी कर लगाये है। The Government has imposed heavy taxes
on the public
4.सरकार इस बारे में अभी निश्चित नहीं है। The Government are still uncertain about
this
5. भीड़ ने बैंक पर हमला बोल दिया। The mob has attacked the bank
6. ज्यूरी के सदसयो में मतभेद था। The jury were divided in their opinion
7. इस समिति ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया है। This committee has submitted its report
Points to Remember
जिस वाक्य में Collective Noun किसी समूह के लिए आये तो उसके साथ Singular Verb लगाया जाता है, परन्तु जब Collective Noun समूह के सदस्यों को प्रकट करे तो उसके साथ Plural Verb का प्रयोग होता हैHappy Birthday
E
Nouns
Model Sentences
1. तीन मीटर कपड़ा एक कमीज़ के लिए काफी है। Three meters of cloth is sufficient for one shirt
2. तीन-चौथाई काम अधूरा छोड़ दिया गया है। Three-fourths of the work has been left
incomplete
3. पाँच किमी० तो एक लम्बी सैर है। Five Km is a long walk
4. सौ रूपये तो आजकल कोई चीज़ नहीं है। Hundred rupees is nothing now-a-days
5. संयुक्त राज्य अमेरिका ने भी अपना नकली चाँद The United States of America has also
छोड़ दिया है। launched her artificial moon
6. 'सन्ज़ एण्ड लवर्ज़' एक पुस्तक का नाम है। 'Sons and Lovers' is the name of a book
7. शोक समाचार मिला। Sad news has been received
8. गणित प्रथम श्रेणी प्राप्त करने में सहायक होता है। Mathematics helps in getting first division
9. धनी सदा प्रसन्न नहीं होते। The rich are not always happy
10. निर्धन प्रायः असहाय होते है। The poor are generally helpless
Points to Remember
1. कई Plural Nouns किसी विशेष राशि, समूह या संख्या को सामूहिक रूप में प्रकट करते है। ऐसे Nouns के साथ Singular Verb ही लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 1 -4)।
2. यदि Plural Nouns एक ही वस्तु की ओर संकेत करे तो उसके साथ Singular Verb का ही प्रयोग होगा (देखो वाक्य न० 5, 6)।
3. किस Nouns ऐसे होते है, जो Plural form में होते है, परन्तु उनका आशय Singular का होता है। ऐसे Nouns के साथ Singular Verb का प्रयोग होता है (देखो वाक्य न० 7)।
4. कई Nouns देखने में Singular प्रतीत होते है, परन्तु उनके Verb plural में आते है (देखो वाक्य न० 9, 10)। इनमें 'the rich' का अर्थ है धनी व्यक्ति और 'the poor' का निर्धन व्यक्ति।
F
Model Sentences
1. मेरे जूते मुझे काटते है। My shoes pinch me
2. माया आनी-जानी है। Riches change hands
3. कश्मीर के दृश्य मनोरम है। The scenery of Kashmir is charming
4. ढोल की आवाज़ में बच्चो का शोरगुल सुनाई नहीं The hue and cry of the children was not
देता था। heard in the beat of the drum
5. रात को जल्दी सोना जल्दी उठना स्वास्थ्य के लिए To sleep early at night and to rise early in
लाभदायक है। the morning is useful for health
6. देर से उठना बुरी आदत है। Late rising is a bad habit
7. तब मेरी कोई भी सहायता करने को तैयार नहीं था। None was ready to help me then
8. कोई भी मेहमान समय पर नहीं पहुँचा। None of the guests were in time
9. जो भली-भांति हो जाये, वही ठीक है। All is well that ends well
10. सब अपने-अपने भर चले गये है। All have gone to their respective homes
11. काश ! मैं राजा होता। I wish I were a King
Points to Remember
1. अंग्रेजी में कई Nouns ऐसे होते है, जो सदा Plural रूप में प्रयुक्त होते है ; जैसे shoes, scissors, riches, measles, trousers, spectacles, alms etc. इनके साथ Plural Verb हो प्रयुक्त होता है। इसी प्रकार कई Nouns सदा Singular रूप में ही प्रयुक्त होते है और उसके साथ Singular Verb ही लगाया जाता है ; जैसे scenery, furniture, news, goods, advice, etc (देखो वाक्य न० 1 - 3)।
2. जब कोई Multiple Subject Noun द्वारा बनाया जाए तो उसके साथ भी Singular Verb ही प्रयुक्त होगा (देखो वाक्य न० 4)।
3. जब Infinitive या Participle को Subject के रूप में प्रयुक्त किया जाता है तो Verb Singular में ही लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 5, 6)।
4. None के पश्चात् भी Singular Verb का ही प्रयोग होता है, परन्तु यदि None Plural आशय को प्रकट करे तो Verb Plural लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 7,8)।
5. इसी प्रकार 'All' यदि everything के लिए प्रयुक्तत हो तो उसके साथ Singular Verb आयेगा, परन्तु स्पष्टहः Plural Pronoun के लिए प्रोयोग किया जाए, तो Verb Plural होगा (देखो वाक्य न० 9, 10)।
6. जिन वाक्यों में कोई इच्छा प्रकट की गई हो, उनमें सदा Plural Verb आता है (देखो वाक्य न० 11)।
2. जब कोई Multiple Subject Noun द्वारा बनाया जाए तो उसके साथ भी Singular Verb ही प्रयुक्त होगा (देखो वाक्य न० 4)।
3. जब Infinitive या Participle को Subject के रूप में प्रयुक्त किया जाता है तो Verb Singular में ही लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 5, 6)।
4. None के पश्चात् भी Singular Verb का ही प्रयोग होता है, परन्तु यदि None Plural आशय को प्रकट करे तो Verb Plural लगाया जाता है (देखो वाक्य न० 7,8)।
5. इसी प्रकार 'All' यदि everything के लिए प्रयुक्तत हो तो उसके साथ Singular Verb आयेगा, परन्तु स्पष्टहः Plural Pronoun के लिए प्रोयोग किया जाए, तो Verb Plural होगा (देखो वाक्य न० 9, 10)।
6. जिन वाक्यों में कोई इच्छा प्रकट की गई हो, उनमें सदा Plural Verb आता है (देखो वाक्य न० 11)।
EXERCISE 36
Translate the following into English :
A-1. बड़े-बड़े कवि तथा संगीतकार इस समारोह में सम्मलित हो रहे है। 2. चावल और मछली बंगालियों का प्रिय भोजन है। 3. विद्यार्थी अपने अध्यापकों सहित औद्योगिक प्रदर्शनी देखने गये है। 4. वह भी धनी है और उसका भाई भी। 5. न तो अध्यापक कक्षा में था और न ही विद्यार्थी। 6. उनमें से कोई भी स्टेशन पर नहीं पहुँचा है। 7. इस दोनों में से कोई भी पुस्तक ठीक नहीं रहेगी। 8. जनता से प्रार्थना है कि घास से पीछे रहे। 9. सभा में एकत्रित व्यक्ति अब बहार आ रहे है। 10. श्रोतागण मंत्रमुग्ध हुए बैठे थे। 11. मेरा विचार है कि दो-तिहाई कार्य हो चूका है। 12. गणित है तो कठिन, परन्तु मनोरंजक भी बहुत होता है। 13. संयुक्त राष्ट्र संघ एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है। 14. एक हजार रूपए बहुत बड़ी राशि है। 15. प्रातः व्यायाम करना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है। 16. देखने से ही विश्वास होता है।
Vocabulary
1. Musicians, to participate in, function 2. Favourite dish 3. Industrial exhibition 8. People are requested, to keep off the grass 9. The congregation are coming out 10. Audience, spellbound 11. Two-third 13. The United Nations Organisation is an international body 16. Seeing is believing
No comments:
Post a Comment