LESSON 49
'Since' as Conjunction of Time
Model Sentences
1. एक सप्ताह हुआ जबकि मैं उनसे पिछली बार It is a week since I met him last
मिला था।
2. जब से हमने स्वतंत्रता प्राप्त की है हमने दिन We have made progress by leaps and bound दुगनी और रात चौगुनी उन्नति की है। since we got independence
3. जब से वह कलकत्ता गया है, उसने कोई पत्र नहीं He has not written any letter ever since he
लिखा। went to Calcutta
4. आप कब से यहाँ ठहरे हुए है? Since how long have you been staying here?
5. कितना समय हुआ, जबकि तुमने बी० ए० पास की? How long is it since you passed your B.A.?
6. जब आप बार-बार कहते है तो मैं आपके साथ चल I shall accompany you since you insist
पड़ूँगा।
Points to Remember
1. Since का प्रयोग Conjunction of Time के रूप में भी होता है। ऐसे वाक्यों में दो Clause होती है। पहली Clause में Present Perfect या Present Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है तथा दूसरी में (अर्थात जो since के बाद आये) सदा Past Indefinite का प्रयोग होता है।
2. कई बार since का प्रयोग Adverb के रूप में भी किया जाता है, जैसे कि वाक्य न० 3 में। ऐसे वाक्यों में since किसी गुजरे गाए समय की ओर संकेत करता है।
3. जब वाक्य 'कितना समय गया' से आरम्भ होते है तो since से पहले 'How long is it' तथा इसके पश्चात् Past Indefinite Tense लगाते है (देखो वाक्य न० 5)।
4. Since का प्रयोग Conjunction of Clause के रूप में भी होता है। वहाँ इसका अर्थ होगा 'क्योंकि'। ऐसे वाक्यों में 'Since' 'because' और 'as' के अर्थ में प्रयुक्त किया जाता है (देखो वाक्य न० 6)।
EXERCISE 49
Translate the following into English :
1. जबसे मैंने पढ़ना छोड़ा है, नौकरी की खोज कर रहा हूँ। 2. एक महीना हुआ कि स्कूल गर्मियों की छुट्टियों के लिए बन्द हो गया। 3. चूँकि मौसम ठीक न था, इसलिए हम मैच न खेल सके। 4. जब से वह मेरठ से आया है, उसका स्वास्थ्य गिर रहा है। 5. जब से दोनों में झगड़ा होआ है, वे आपस में नहीं बोलते। 6. कितना समय बीत है, जब तुम इस स्कूल में प्रविष्ट हुए थे? 7. चूँकि वह एक विश्वसनीय व्यक्ति है इसलिए तुम उसके पास रूपया रख सकते हो। 8. मुझे अपने मित्रो और सगे सम्बन्धियों से बिछड़े हुए बहुत समय हो गया है। 9. उसे हमारे घर आये हुए एक महीना हो गया है। 10. कब से तुम धूप सेक रहे हो?
Vocabulary
1. In search of job, left studies 2. Broke up for summer vacation 4. Running down 5. Not on speaking terms 6. Got admitted 7. Trustworthy or reliable, trust you with 8. It is long since I separated from my friends and kith and kin 9. A month has passed since he came to our house 10. Since when have you been basking in the sun?
No comments:
Post a Comment