LESSON 41
Participles
Model Sentences
1. घर पहुँच कर उसे मैंने अपनी प्रतीक्षा करते हुए On reaching home, I found him waiting for me
पाया।
2. डॉक्टर बहते हुए घाव की पट्टी कर रहा था। The doctor was dressing the bleeding wound
3. घायल योद्धा को हस्पताल पहुँचाया गया। The wounded warrior was carried to the
hospital
4. इतवार होने के कारण सब दुकानें बंद थी। It being Sunday, all shops were closed
5. यह समाचार सुनकर वहा रोने लगा। Having heard this news, he began to weep
6. दूध का जला छाछ को फूँक-फूँक कर पीता है। A burnt child dreads the fire
Points to Remember
Verb की पहली form के साथ 'ing' लगाने से वह Present Participle बन जाता है, जैसे reaching, reading, etc. Verb की तीसरी form Past Participle, कहलाती है उससे पहले having लगाने से वह Perfect Participle बन जाता है, जैसे वाक्य 5 में 'having heard' .
EXERCISE 41
Translate thee following into English :
1. शेर की गरज सुनकर वह काँपने लगा। 2. भीड़ को देख हम जिज्ञासा से खड़े हो गये। 3. अपनी पहली सफलता से प्रोत्साहित होकर उसने अपने व्यापार को बड़ा दिया है। 4. अपना काम समाप्त करके हम अपने- अपने घर चले गये। 5. गया वक्त फिर हाथ नहीं आता। 6. जब प्रदर्शनी का अद्घाटन हो गया तो लोगों ने तालियाँ बजाकर स्वागत किया। 7. गवाहों को सुनने के पश्चात् न्यायाधीश निर्णय सुनाएंगे। 8. मैंने बिजली को चमकते हुए देखा। 9. बहता हुआ पानी गन्दा नहीं होता। 10. डूबता हुआ सूर्य देखने में मनोरम होता है।
Vocabulary
1. Lion's roar 2. With curiosity 3. Encouraged by, expanded his business 5. Time once lost can never be regained 6. Welcomed with cheers 7. Witnesses having been heard, deliver his judgment 8. I saw the lightning flashing 9. Running water is not dirty 10. Setting sun is pleasing to look at
No comments:
Post a Comment